Wednesday, 15 April 2015

बनेगी फ्यूरियस ८

हॉलीवुड के यूनिवर्सल स्टूडियोज से छन कर आ रही खबरें बता रही हैं कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की आठवी फिल्म बनेगी।  हालाँकि, 'फ्यूरियस ७' की रिलीज़ से पहले ही स्टूडियो ने फ्यूरियस सीरीज की तीन और फिल्म बनाये जाने के संकेत दे दिए थे।  लेकिन, उस समय बात 'फ्यूरियस ७' की रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टल गई थी।  अब जबकि 'फ्यूरियस ७' ने वर्ल्डवाइड सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं।  फिल्म ने ३९२.३ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली है।  यह कलेक्शन किसी सीरीज की फिल्म का चौथा सबसे ज़्यादा कलेक्शन है।  वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर हैरी पॉटर (482.२ मिलियन डॉलर), हैरी पॉटर एंड द  हाफ ब्लड प्रिंस (३९४.४ मिलियन डॉलर) और द अवेंजर्स (३९२.५ मिलियन डॉलर) काबिज़ हैं।  ज़ाहिर है कि यूनिवर्सल स्टूडियो फ्यूरियस ७ की सफलता के जश्न में डूबा हुआ है।  इसलिए फिलहाल यूनिवर्सल स्टूडियो कोई बात ऐलानिया नहीं कह रहा।  लेकिन, इशारा यही है कि 'फ्यूरियस ८' का निर्माण किया जायेगा।  'फ्यूरियस ७' का जो आखिरी सीन है, उससे साफ़ है कि  शॉ यानि जैसन स्टेथम को कैद नहीं रखा जा सकेगा।  वह डोमिनिक टोरेंटो यानि विन डीजल और उनके साथियों से बदला लेने की कोशिश करेगा।  इसका मतलब यह हुआ कि  मुख्य विलन एक बार फिर जैसन स्टेथम होंगे।  विन डीजल तो होंगे ही।  मोटा-मोटी उनके साथी भी साथ होंगे।  लेकिन, खबर यह है कि  फ्यूरियस ७ के डायरेक्टर जेम्स वान आठवी फिल्म की कमान नहीं सम्हालेंगे।  वान का पॉल वॉकर की मौत के बाद फिल्म को फिर से शूट करने में काफी समय बर्बाद हुआ।  उन्हें फ्यूरियस ७ को पूरी करने के बाद 'द कँजूरिंग २' का काम हाथ में लेना था। 'द कँजूरिंग २' को अक्टूबर तक पूरा किया जाना है।  यूनिवर्सल स्टूडियो तब तक इंतज़ार कर सकता है।  लेकिन, संभव है कि वान की जगह जस्टिन लिन आ जाएँ। जस्टिन ने फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की तीन से छह तक का निर्देशन किया था।  यह सभी बड़ी हिट फ़िल्में थी। वैसे लिन इस समय 'स्टार ट्रेक ३' में बिजी हैं। लेकिन, स्टूडियो की फिक्र डायरेक्टर की कुर्सी सौंपने को लेकर नहीं है।  फिलहाल स्टूडियो को 'फ्यूरियस ७' के लिए बढ़िया स्क्रिप्ट लिखवाने की फिक्र है।  यह स्क्रिप्ट न्यू यॉर्क की पृष्ठभूमि पर होगी। इरादा 'फ्यूरियस ८' को 'फ्यूरियस ७' से आगे की ज़्यादा तेज़ और हैरतअंगेज रफ़्तार वाली फिल्म बनाने का है। 'फ्यूरियस ७' के अंत में ड्वेन जॉनसन का किरदार शॉ को पकड़ कर जेल में डालता है।  इन्हीं दोनों के बीच धमकी चेतावनी भी होती है।  लेकिन, क्या 'फ्यूरियस ८' में ड्वेन जॉनसन होंगे ? अभी यह कहना ज़रा मुश्किल है।  क्योंकि, ड्वेन से इस फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म टू फिल्म कॉन्ट्रैक्ट होता है।  उन्होंने फ्यूरियस ७ के लिए १० दिन शूटिंग की थी। सीरीज की आठवी फिल्म में नए चहरे भी आ सकते हैं।  ल्यूक इवांस  का दावा तगड़ा है। बहरहाल, होगा क्या यह समय के साथ पता लगता रहेगा।  फिलहाल तो इस हफ्ते तक इंतज़ार करना ही होगा, जब तक यूनिवर्सल की बैठक नहीं हो जाती।


Embedded image permalink

No comments: