मनोज बाजपेई भी अब फिल्म निर्माता बन गए हैं। उन्होंने मनोज बाजपेयी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की मुख्य भूमिका में खुद मनोज बाजपेयी हैं। उनका साथ अभिनेत्री तब्बू दे रही हैं। मनोज बाजपेयी और तब्बू ने एक साथ कुल तीन फ़िल्में 'घात', 'दिल पे मत ले यार' और 'सोनागाछी' की हैं। निर्माता मनोज बाजपेयी की डेब्यू फिल्म का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर कर रहे हैं। मुकुल निर्देशित पहली फिल्म 'डॉक्टर, आई लव यू' हाल ही में रिलीज़ हुई है। मनोज बाजपेयी की फिल्म उनकी दूसरी फिल्म है। अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए मनोज बाजपेयी कहते हैं, "एक्टिंग के बीस साल बाद मेरे लिए फिल्म निर्माण नेचुरल प्रोग्रेशन है। चूंकि, यह थ्रिलर फिल्म है, इसलिए मैं इसके बारे ज़्यादा नहीं बता सकता। कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 17 April 2015
फिल्म निर्माण में उतरे मनोज बाजपेई भी
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment