खबर चौंकाने वाली है। रामगोपाल वर्मा की बॉलीवुड में वापसी किसी रियल लाइफ करैक्टर को रील लाइफ में उतार कर नहीं होगी। बल्कि, वह अपनी एक हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म 'सरकार' की तीसरी कड़ी बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड सूत्रों की खबर यह है कि रामगोपाल वर्मा ने 'सरकार ३' की स्क्रिप्टिंग तो नहीं पूरी की है, लेकिन बेसिक आईडिया तय कर लिया है। इस फिल्म का नाम 'सरकार रिटर्न्स' होगा। फिल्म के लीड एक्टर्स भी तय कर लिए गए हैं। 'सरकार' और 'सरकार राज' की तरह 'सरकार रिटर्न्स' में भी बाप-बेटा बच्चन यानि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन होंगे। इन दोनों से रामगोपाल वर्मा ने काफी कुछ फाइनल भी कर लिया है। फिल्म की कहानी का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह तो तय है कि कहानी वही बाल ठाकरे वाली नहीं होगी। क्योंकि, रील लाइफ में अमिताभ बच्चन के रियल ठाकरे का किरदार 'सरकार राज' में मारा जा चुका था। वर्मा उसे आईसीयू में ले जाकर ज़िंदा करने से तो रहे। कहानी गैंगस्टर हो सकती है या पोलिटिकल भी। वैसे पाठकों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा होगा कि 'सरकार रिटर्न्स' में तीसरी बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन होंगी या नहीं ! ऐश्वर्या राय ने 'सरकार राज' में अभिषेक के अपोजिट ख़ास भूमिका की थी। फिलहाल, तीसरे बच्चन के होने की कोई खबर नहीं है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 April 2015
अब तीसरी 'बच्चनों' की 'सरकार' !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment