पिछले वीरवार रिलीज़ हॉलीवुड की फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' में तीन मिनट का कैमिया करने वाले अली फज़ल आमिर खान के भक्त हैं। पाठकों को याद होगा कि अली फज़ल ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' में एक छोटा रोल था। फिल्म '३ इडियट्स' में अली और आमिर के इक्का दुक्का सीन ही थे, इसके बावजूद दोनों ने सेट पर खूब मौज मस्ती की। रूबिक्स क्यूब को सुलझाने और किताबे पढने का शौक फज़ल को आमिर की ही देन है। इसीलिए यह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस बॉय बॉलीवुड के पीके बॉय को काफी जीनियस मानता है। अली फज़ल के लिए आमिर इंस्पिरेशन हैं। वह कहते हैं, "मैं दो शॉट्स के बीच के खाली समय में कुछ भी नहीं करता था। आमिर इस बीच कुछ न कुछ ज़रूर किया करते थे। मुझे रूबिक्स क्यूब सुलझाने में ढाई मिनट लगते थे, जबकि सुपर जीनियस आमिर खान इसे ५५ मिनट में ही सुलझा लेते थे। आमिर पूरी तरह से जुनूनी हैं।" अब हॉलीवुड स्टार कह रहा है तो मानना ही पड़ेगा !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 6 April 2015
अली के लिए आमिर खान सुपर जीनियस हैं !
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment