इस साल गांधी जयंती वीकेंड पर दिलचस्प नज़ारा पेश हो सकता है। अक्षय कुमार अपने 'देसी बॉयज' फ्रेंड जॉन अब्राहम और 'वक़्त- द रेस अगेंस्ट टाइम' के अपने पिता अमिताभ बच्चन से भिड़े नज़र आएंगे। २ अक्टूबर को अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की नई जोड़ी वाली फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के सामने पहले 'रॉकी हैंडसम' के जॉन अब्राहम आ गए थे। इस मुकाबले को दो अच्छे दोस्तों का दोस्ताना टकराव माना जा रहा था। लेकिन, आज निर्माता विधुविनोद चोपड़ा ने अपनी अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'वज़ीर' की रिलीज़ डेट २ अक्टूबर ऐलान कर सभी को चौंका दिया। इन तीन फिल्मों के एक ही दिन आ जाने से अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम का बड़ा धमाकेदार टकराव तो होगा ही, एक ही जेनर (genre) की तीन फिल्मों के रिलीज़ होने से दर्शकों के बुरी तरह बांटने का खतरा भी पैदा हो गया है। निर्देशक निशिकांत कामथ की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' अपने टाइटल के विपरीत ड्रग माफिया का मुक़ाबला करने वाले एक युवा (जॉन अब्राहम) की एक्शन कहानी है। 'सिंह इज़ ब्लिंग' एक सिख किरदार की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसे 'सिंह इज़ किंग' का सीक्वल कहा जा सकता है। हालाँकि, इसके निर्देशक प्रभुदेवा हैं। 'वज़ीर' भी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के ऑफिसरों की एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी हैं। ज़ाहिर है कि अब सब कुछ डिपेंड करेगा स्टार और उनके फैंस पर। क्या अमिताभ बच्चन, एक्शन किंग अक्षय कुमार और रफ़ टफ जॉन अब्राहम को बॉक्स ऑफिस पर हरा कर वन-मैन इंडस्ट्री साबित होंगे !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 April 2015
गांधी जयंती पर यह कैसा टकराव !
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment