Wednesday, 22 April 2015

रुसो ब्रदर्स के हाथों में अवेंजर्स की लगाम

२०१२ की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'द अवेंजर्स' के सीक्वल 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' के निर्देशन की कमान जॉस व्हेडों को ही सौंपी गई थी।  अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है।  इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का बढ़िया कलेक्शन कर यह पुख्ता कर दिया कि एक और हॉलीवुड फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का बिज़नेस करने जा रही है।  लेकिन, मार्वेल स्टूडियो के बॉस तीसरे अवेंजर्स की कमान जॉस को सौंपने के मूड में नहीं।  उन्हें कप्तान अमेरिका: द विंटर सोल्जर' की दो भाइयों की निर्देशक जोड़ी जोए रुसो और अन्थोनी रुसो ने काफी प्रभावित किया है। इसीलिए इन दोनों भाइयों को 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के निर्देशन का भार भी सौंप दिया गया था।  'अवेंजर्स सीरीज' की फिल्मों के निर्माता केविन फाइज 'अवेंजर्स' की तीसरी कड़ी 'इंफिनिटी वॉर' को दो हिस्सों में बनाने वाले हैं।  उन्होंने इन दोनों भागों यानि 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर १' और '२' के निर्देशन हेतु रुसो भाइयों को साइन कर लिया है।  रुसो भाई 'सिविल वॉर' के अलावा सोनी और घोस्टबस्टर्स फिल्मों के लिए अनुबंधित हैं।  रुसो भाई व्हेडों की तरह अपनी फिल्मों को खुद नहीं लिखते।  इसलिए 'अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' को रुसो भाइयों के बजाय कैप्टेन अमेरिका 'विंटर सोल्जर और सिविल वॉर के लेखक क्रिस्टोफर मार्कस और स्टेफेन मकफीली की जोड़ी लिखेगी। 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' भारत में यूके रिलीज़ के एक दिन बाद २४ अप्रैल को रिलीज़ हो रहे है, अमेरिकी ऑडियंस इस फिल्म को १ मई को देख सकेंगे।  'अवेंजर्स के अगले दो हिस्से 'अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर पार्ट १' पूरी दुनिया में २७ अप्रैल २०१८ को तथा अमेरिका में ४ मई २०१८ को रिलीज़ होगी।  पार्ट २ के अमेरिका में ३ मई २०१९ तथा शेष दुनिया में २६ अप्रैल को रिलीज़ होने की संभावना है।



No comments: