अस्सी के दशक के जासूसी कांड पर टीवी सीरीज 'द अमेरिकन्स' सक्सेसफुल टीवी सीरीज मानी जाती है। इस सीरीज में अब एक भारतीय पिता की संतान ऐन्नेट महेंद्रू की एंट्री हो रही हैं। वह इस सीरियल में एक रशियन जासूस नीना का किरदार कर रही है। यह किरदार मशहूर माता हारी प्रथम विश्व युद्ध के दौर की एक कामुक डांसर थी, जिसका रूसियों ने जर्मनी के विरुद्ध एक जासूस के रूप में किया था। माता हारी के किस्सों की तरह नीना का किरदार भी कामुक है। एनेट महेंद्रू पेशे से जॉर्नलिस्ट और प्रोफेसर भारतीय पिता की संतान हैं। रशियन माँ एक बिज़नेस वुमन और आर्टिस्ट थी। एनेट इंग्लिश, रशियन, हिंदी, जर्मन सहित छह भाषाएँ बोल सकती हैं। वह कराटे में ब्राउन बेल्ट हैं। भरत नाट्यम जानती हैं। विदेश में रहने वाली आम भारतीय परिवार की तरह एनेट भी बॉलीवुड फ़िल्में देख देख कर बड़ी हुई हैं। वह खाली समय में अपनी कॉमिक टाइमिंग सुधारती हैं। वह कई टीवी सीरीज, शार्ट फ़िल्में और लव, ग्लोरिया, एस्केप फ्रॉम टुमारो, ब्रिज एंड टनल जैसी फ़िल्में कर चुकी हों। एनीमेशन फिल्म पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर में ईवा की आवाज़ एनेट ही थी। एनेट महेंद्रू को हिंदी भी आती है, इसलिए कोई अजूबा नहीं अगर वह किसी हिंदी फिल्म की नायिका बनी नज़र आएं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 April 2015
टीवी सीरीज 'द अमेरिकन्स' में एनेट महेंद्रू
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment