काफी समय से यह चर्चा थी कि मधुर भंडारकर और प्रियंका चोपड़ा मिल कर एक फिल्म 'मैडमजी' बनाने जा रहे हैं। 'मैडमजी' एक फैशन मॉडल के राजनीति में उतरने की हार्ड हिटिंग कहानी है। फिल्म की कहानी से प्रभावित हो कर ही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी बनाने का ऐलान किया था। फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होनी थी । लेकिन, बाजीराव- मस्तानी की शूटिंग में बिजी हो जाने के कारण 'मैडमजी की शूटिंग टल गई। इसके बाद फिल्म के बंद कर दिए जाने की भी चर्चा हुई। लेकिन, अब खबर है कि फिलहाल 'मैडमजी' होल्ड में है। इसकी पुष्टि करते हुए ग्राज़िए फैशन वीक में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मधुरजी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हूँ। मैं भी कुछ अन्य फिल्मों में व्यस्त हूँ। इसलिए, फिलहाल मैडमजी को होल्ड में रखा गया है।" जहाँ तक प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी का सवाल है, क्या यह बंद कर दी गई है ? कहती हैं प्रियंका चोपड़ा, "मैं राइटर पर ध्यान देना चाहती हूँ। मुझसे रोज ही कई लोग मिलते हों, जिन्हे मौका नहीं मिल पाया है। मैं ऐसे टैलेंट को मौका दूंगी। मैं अपने बैनर से कंटेंट बेस्ड, छोटे बजट की नए चेहरों के साथ फ़िल्में बनाऊँगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 April 2015
प्रियंका चोपड़ा ने कहा - होल्ड में है 'मैडमजी'
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment