Friday, 17 April 2015

स्मृति ईरानी ने छोड़ दी थी यह फिल्म

अभिषेक बच्चन और असिन की रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म 'आल इज़ वेल' की रिलीज़ की तारीख २१ अगस्त तय कर दी गई है।  पहले यह फिल्म, पिछले साल के अंत में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, स्मृति ईरानी के राजनीति में चले जाने और अपने सीन शूट  न कर पाने के कारण फिल्म की रिलीज़ २०१५ के लिए टाल दी गई। फिल्म में स्मृति ईरानी अभिषेक बच्चन की माँ का किरदार कर रही थीं।  बाद में, केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यस्तता को देखते हुए स्मृति ईरानी ने 'आल इज़ वेल' को बाय बाय कर दिया।  उनकी जगह सुप्रिया पाठक आ गई।  फिर फिल्म की रिलीज़ ३ जुलाई २०१५ रखी गई।  लेकिन, स्मृति ईरानी के हिस्सों की शूटिंग फिर किये जाने के कारण काम पिछड़ता चला गया।  अब फिल्म को अंतिम रूप से २१ अगस्त के लिए लॉक कर दिया गया है।  डायरेक्टर उमेश शुक्ल की फिल्म 'आल इज़ वेल' उनकी पिछली फिल्म 'ओएमजी: ओह माय गॉड' की तरह हार्ड हिटिंग फिल्म बताई जा रही है।  इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि  फिल्म में बेटा-बाप बने अभिषेक बच्चन और ऋषि कपूर के बीच फिल्माया गया आइटम नंबर इतिहास कायम कर देगा। इस आइटम में ऋषि कपूर अपनी बॉबी, खेल खेल में, नसीब और हम किसी से कम नहीं जैसी फिल्मों के हिट गीतों पर तथा अभिषेक बच्चन अपनी पिता की कालिया, सिलसिला और याराना जैसी फिल्मों के चुनिंदा गीतों पर डांस करेंगे।पिछले दिनों, इस फिल्म के एक सीन में अभिनेत्री असिन दुल्हन की पोशाक में थी।  इसे उनकी शादी से जोड़ लिया गया था।  ख़ास बात यह है कि  गजिनी, रेडी, हाउसफुल २, बोल बच्चन और खिलाडी ७८६ जैसी हिट फिल्मों के बावजूद असिन का करियर डांवाडोल लगता है।  इस लिए हिंदी फिल्मों में असिन का करियर का काफी कुछ 'आल इज़ वेल' पर ही निर्भर करता है।

राजेंद्र कांडपाल

No comments: