फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडणीस की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'निआ' गलत कारणों से ही चर्चा में रही है। कभी फिल्म के निर्माता को विक्रम की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती। वह इसमे बदलाव करने को कहते सुनाई देते हैं। विक्रम ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की 'दम मारो दम' जोड़ी को साइन किया था। 'दम मारो दम' के निर्माण के दौरान और फिल्म की रिलीज़ के बाद भी राणा-बिपाशा जोड़ी काफी चर्चित हुई थी। इसीलिए, तमाम फिल्म प्रशंसकों की निगाहें इसी फिल्म पर टिकी हुई थी। लेकिन, बाद में किन्हीं कारणों से डग्गुबाती फिल्म से निकल गए। यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था। शायद, राणा डग्गुबाती के निकल जाने के बाद बिपाशा बासु का फिल्म से इंटरेस्ट ख़त्म हो गया था । क्योंकि, पिछले दिनों यह खबर थी कि बिपाशा बासु ने भी फिल्म को बाय बाय कर दिया है। हालाँकि, कहा यह गया कि बिपाशा के दूसरे प्रोजेक्ट रुक रहे थे। बिपाशा बासु के भी 'निआ ' से निकल जाने की खबर विक्रम फडणीस के लिए बड़ा झटका था। परन्तु, विक्रम ने इस खबर का ज़ोरदार ढंग से खंडन किया है। उन्होंने बिपाशा बासु की फिल्म छोड़ देने की खबरों को नकारते हुए कहा, "बिपाशा ने फिल्म नहीं छोड़ी है। वह मेरी फिल्म का हिस्सा है। 'निआ ' सही ट्रैक पर जा रही है। फिल्म की ख़ास डिज़ाइन है और लंदन के ख़ास सीजन की है। इसी के अनुरूप फिल्म का शिड्यूल भी रखा गया है। इसीलिए फिल्म की टाइमलाइन को मैंने शिफ्ट किया है।" सुना गया है कि 'निआ' की शूटिंग नवंबर से लंदन में शुरू होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 28 April 2015
अभी बिपाशा बासु ही है निआ
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment