साठ
और सत्तर के दशक के दर्शक अंजू महेंद्रू को भूले नहीं होंगे। वह राजेश
खन्ना के साथ अपनी फिल्म 'बंधन' में अपनी भूमिका से ज़्यादा राजेश खन्ना के
साथ रोमांस से ज़्यादा जानी गई। देसी-विदेशी क्रिकेटरों के साथ उनके रोमांस
के किस्से भी खूब फैले। ख़ास तौर पर, वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कैप्टेन
गैरी सोबर्स के साथ उनका रोमांस खूब हवा पानी पाया। लेकिन, इन रियल लाइफ
झूठे रोमांस से फिल्मों में काम नहीं मिलता। रही सही कसर उस समय के सुपर
स्टार राजेश खन्ना के साथ सीरियसली इन्वॉल्व हो जाने ने पूरी कर दी। फिल्म
निर्माताओं ने उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर दिया। फिर वह हीरोइन से सह
भूमिकाओं में आ गई। बाद में उन्हें यह भूमिकाये मिलनी भी बंद हो गई। फिर वह
हमारी बेटियों का विवाह और एक हज़ारों में मेरी बहना है जैसे सीरियलों में
चरित्र भूमिकाएं करती दिखाई दी। उनका पिछला सीरियल 'दो दिल बंधे एक डोरी
से' था। यह सीरियल २०१३ में टेलीकास्ट हुआ था। अब अंजू महेंद्रू एक बार
फिर वापसी कर रही है। वह एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्बते' में इशिता
और रूही को मिलाने का काम करती नज़र आएंगी। सीरियल में वह एक एनजीओ चलाती
हैं। अंजू महेंद्रू वाले एपिसोड्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अपनी इस
वापसी पर अंजू महेंद्रू कहती हैं, "ऐसे दिनों में और इस उम्र में मैं लकी
हूँ कि स्ट्रांग रोल पा रही हूँ।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 April 2015
इशिता और रूही को मिलाएंगी अंजू महेंद्रू
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment