इमरान
हाशमी के माथे पर शिकन नहीं है, बावजूद इसके कि उनकी गायब करैक्टर वाली
फिल्म 'मिस्टर एक्स' आईपीएल शुरू होने के बाद १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही
है। आईपीएल के दौरान रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट को देखते हुए
'मिस्टर एक्स' बॉक्स ऑफिस पर आईपीएल का पहला शिकार हो सकती है । लेकिन,
इमरान इत्मीनान से क्यों
हैं ? क्या इमरान को लगता है कि विशेष फिल्म्स का बैनर, शगुफ्ता रफ़ीक की
कलम, विक्रम भट्ट का निर्देशन और अमायरा दस्तूर की सेक्स अपील का
कॉम्बिनेशन दर्शकों को आईपीएल से मुंह मोड़ने के लिए मज़बूर कर देगा ? हो
सकता है कि फिल्म सफल होने के बाद इस कॉम्बिनेशन को सक्सेसफुल कह दिया
जाये। लेकिन, संयोग की बात करें तो इमरान हाशमी की फिल्मों और आईपीएल का
संयोग इमरान को रास आया है। इमरान की फिल्म जन्नत और जन्नत २ आईपीएल सीजन
के दौरान ही रिलीज़ हुई थी। यह दोनों ही फ़िल्में सफल हुई थी। इसी कारण से
इस साल आईपीएल के दौरान रिलीज़ होने जा रही इमरान हाशमी की फिल्म 'मिस्टर
एक्स' को सफल माना जा रहा है। क्या तीसरी बार भी यह संयोग फलेगा ! यहाँ
ध्यान देने की बात यह है कि जन्नत और जन्नत २ क्रिकेट और उसके सट्टेबाजों
पर फिल्म थी। इन फिल्मों को आईपीएल से बने क्रिकेट के माहौल का फायदा मिल
गया। लेकिन, मिस्टर एक्स क्रिकेट की नहीं, एक गायब हो सकने वाले आदमी की
कहानी है। इसलिए इमरान हाशमी को पहले वाले कॉम्बिनेशन पर भरोसा करना होगा
। तभी मिस्टर एक्स को जन्नत मिल सकती है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 April 2015
बॉक्स ऑफिस पर गायब नहीं होगी 'मिस्टर एक्स'!
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment