इस बार के कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ६८वे एडिशन में बॉलीवुड से एक नयी फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस को रिप्रेजेंट करेंगी। १३ से २४ मई तक आयोजित हो रहे इस महंगे लेकिन प्रतिष्ठित तमाशे में बॉलीवुड लॉरियल पेरिस के द्वारा प्रायोजित होता रहा है। भारत में इसकी ब्रांड एम्बेसडर कांन्स के रेड कारपेट में चलती हैं। ऐश्वर्या राय कोई डेढ़ दशक से इस ब्रांड की तरफ से कांन्स में प्रायोजित हो रही हैं। २०११ में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिनेत्री सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो भी आ जुड़ी थी । उस समय ऎसी चर्चा थी कि सोनम कपूर अब कांन्स में ऐश्वर्या की जगह ब्रांड को रिप्रेजेंट करेंगी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। २०११ से सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही कांन्स में लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर बनी हुई हैं। अब लॉरियल पेरिस से कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ने जा रहा है। इस साल से कांन्स फिल्म फेस्टिवल में लॉरियल पेरिस को कैटरीना कैफ भी रिप्रेजेंट करेंगी। वह इस फेस्टिवल में ख़ास तौर पर तैयार करे गए अपने लुक को पेश कर रही हैं। लॉरियल के लिए कांन्स में फ्रेंच रिवेरा में उतरने से उत्साहित कैटरीना कैफ ने कहा, "मैं लॉरियल पेरिस और इंडिया को कांन्स फिल्म फेस्टिवल में पेश करने की खबर से ही रोमांचित हूँ। एक्टर होने के नाते मेरे लिए इस इवेंट को अटेंड करना प्रेरणादायक है, जो सिनेमा के भिन्न प्रकारों को पेश करता है। मैं उत्सुक हूँ अन्य सेलिब्रिटी से मिलने और इस साल सौंदर्य के नए ट्रेंड्स स्थापित करने के लिए।" देखते हैं कांन्स में कैटरीना कैफ क्या जलवा बिखेरती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 20 April 2015
कांन्स फिल्म फैस्टिवल में कैटरीना कैफ
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment