२४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' में एक सुपरहीरोइन यानि ब्लैक विडो भी है। अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन में ब्लैक विडो का किरदार हॉलीवुड ब्यूटी स्कारलेट जोहानसन ने किया है। इस फिल्म के तमाम सुपरहीरो यानि आयरन मैन, कप्तान अमेरिका, द हल्क और थॉर की अलग अलग अकेले ही फ़िल्में भी बनाई गई हैं। अपनी इन्ही फिल्मों - आयरन मैन १, २ और ३ से रोबर्ट डाउनी जूनियर, कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर से क्रिस एवंसइवांस, हल्क से मार्क रफेलो और थॉर से क्रिस हेम्सवर्थ मशहूर हैं। हालाँकि, हल्क के किरदार को अलग अलग फिल्मों में अलग अभिनेताओं ने किया। अवेंजर्स के सुपर हीरो में केवल ब्लैक विडो अकेला सुपर ह्यूमन करैक्टर है, जिस पर इंडिविजुअल फिल्म नहीं बनी हैं। किसी न किसी सुपर हीरो मूवी में ब्लैक विडो दिखलाई पड़ती है। हालाँकि, ब्लैक विडो का किरदार करने वाली स्कारलेट जोहानसन चाहती हैं कि वह भी एक सोलो फिल्म में ब्लैक विडो बन कर दुनिया को बचाने का सेहरा ओढ़े। अपनी इस बात को अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के प्रमोशन के दौरान स्कारलेट जोहानसन ने कुछ यो कहा- "मार्वल में कुछ भी हो सकता है। इस प्रकार के स्पिनऑफ प्रशंसकों के मूड पर ही बनाये जाते हैं। जिस किरदार को जितना ज़्यादा और जितने ज़्यादा दर्शक चाहेंगे उस पर फ़िल्में बनेंगी। मुझे नहीं लगता कि ब्लैक विडो इसमे शामिल नहीं है। जब दर्शक इस किरदार पर फिल्म चाहेंगे तो उस पर कहानी बन जाएगी। बस एक शुरुआत की ज़रुरत होती है। जब भी ऎसी कोई फिल्म बनेगी मैं ब्लैक विडो बनने के लिए तैयार हूँ। मैं ब्लैक विडो की पावर परदे पर दिखाना चाहती हूँ।" क्या उम्मीद की जाये कि अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के बाद मार्वल स्टूडियोज की तरफ से ब्लैक विडो पर सोलो फिल्म का ऐलान सुनाई पड़ेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 15 April 2015
क्या ब्लैक विडो बनेगी सोलो सुपर वुमन !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment