Saturday, 18 April 2015

'फ्यूरियस ७' के फ़ास्ट वन बिलियन !

एक्सीडेंट में मौत के बाद रिलीज़ हॉलीवुड अभिनेता पॉल वॉकर के साथ विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, मिशेल रोड्रिगुएज़, जोर्डाना ब्रूस्टर, टायर्स गिब्सन,  जैसन स्टेथम और लुडक्रिस  की फिल्म 'फ्यूरियस ७' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर   कलेक्शन के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  इस फिल्म ने सबसे तेज़ वन बिलियन डॉलर का  कलेक्शन करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।  'फ्यूरियस ७' ने केवल १७ दिनों में एक बिलियन डॉलर की कमाई कर ली।  अब तक सबसे तेज़ वन बिलियन डॉलर कमाने का कीर्तिमान 'द अवेंजर्स', 'अवतार' और हैरी पॉटर एंड द  डेथली हालौज पार्ट २ के नाम था।  इन फिल्मों ने १९ दिनों में सबसे तेज़ एक बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। यूनिवर्सल स्टूडियोज की यह पहली फिल्म  हैं, जिसने फर्स्ट रन में ही एक बिलियन का आंकड़ा छूआ।  इससे पहले यूनिवर्सल की १९९३ में रिलीज़ फिल्म जुरैसिक पार्क ने १ बिलियन डॉलर का कलेक्शन फिल्म के ३डी संस्करण के २०१३ में री-रिलीज़ होने पर किया था । अब फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फ़िल्में वर्ल्डवाइड ३ बिलियन से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। अब तक सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में 'फ्यूरियस ७' का ओपनिंग कलेक्शन हैरी पॉटर एंड द डेथली हालोज पार्ट २ के बाद दूसरे  नंबर का है।  इस फिल्म का घरेलु बाजार में १४७.२ मिलियन डॉलर तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में २५० मिलियन की ओपनिंग कलेक्शन यूनिवर्सल के इतिहास का सबसे ज़्यादा  ओपनिंग कलेक्शन है।





अल्पना कांडपाल

No comments: