आभूषण के ब्रांड कल्याण जूलर्स के एक एड से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विवादों में घिर गई। इस एड में ऐश्वर्या राय के पीछे एक काला बच्चा छतरी लगाए खड़ा है। इसे रंग-भेद और बच्चों के शोषण का प्रतीक माना गया। चूंकि, ऐश्वर्या एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए इस एड में उनका नाम लिया जाना ही था । जबकि, कोई एड किस प्रकार से बनाया जाये, यह विज्ञापनदाता का विशेषाधिकार होता है। इसे साफ करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से एक बयान जारी किया गया। इस बयान के साथ उस फोटो शूट की तस्वीर भी है, जिसे ऐश्वर्या ने शूट किया। इससे साफ़ है कि ऐश्वर्या ने जब फोटो शूट किया, तब उनके कोई बच्चा छतरी लेकर नहीं खड़ा था। यह इंडोर शूट था। इस बयान में कहा गया, "विज्ञापन का फाइनल लेआउट ब्रांड की क्रिएटिव टीम का विशेषाधिकार है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 23 April 2015
ऐश्वर्या ने नहीं किया यह 'कल्याण'
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment