इस शुक्रवार (२४ अप्रैल) को रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' बॉलीवुड पर हॉलीवुड फिल्मों की सर्वोच्चता पुख्ता करती है। 'अवेंजर्स २' ने पहले दिन १०.९५ करोड़ का बिज़नेस किया। शनिवार को इसमे बढ़ोतरी हुई और कलेक्शन ११.८५ तक पहुँच गया। इस प्रकार से 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' ने वीकेंड के पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का कलेक्शन कर लिया। संडे को इस कलेक्शन में कुछ ज़्यादा बढ़ोत्तरी होगी। इस प्रकार से 'अवेंजर्स २' का बिज़नेस किसी भी हिंदी फिल्म के कलेक्शन के लिहाज़ से बढ़िया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे फैंटास्टिक बिज़नेस बताते हैं। लेकिन, इस फैंटास्टिक बिज़नेस के बावजूद 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कोई २२ दिन पहले रिलीज़ हॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'फ्यूरियस ७' को पछाड़ पाने में नाकाम रही। 'फ्यूरियस ७' वीरवार (थर्सडे) २ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २४.३० करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि, 'फ्यूरियस ७' के सामने यशराज बैनर की दिबाकर बनर्जी निर्देशित डिटेक्टिव फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' रिलीज़ हुई थी । 'अवेंजर्स २' के मुकाबले 'फ्यूरियस ७' का बिज़नेस १.५० करोड़ ज़्यादा है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि 'फ्यूरियस ७' कुल २२०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई थी। जबकि, 'अवेंजर्स २' केवल १५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई है। इस लिहाज़ से 'अवेंजर्स २' के सुपरहीरो बॉलीवुड के दर्शकों को मोहते लगते हैं। क्योंकि, इस बार 'अवेंजर्स २' के हिंदी संस्करण को ज़्यादा दर्शक मिल रहे हैं। निश्चित तौर पर यह बॉलीवुड के लिए बड़ी गहराई से विचार करने की ज़रुरत है कि वह किस प्रकार से बेकार के प्रयोगों से हटते हुए हिंदी दर्शकों को मोहित कर लेने वाली फिल्म बनायें।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 26 April 2015
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'फैंटास्टिक' हॉलीवुड के 'अवेंजर्स'
Labels:
Hollywood,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment