डायरेक्टर ब्रयान सिंगर की एक्स-मेन सीरीज की अगली फिल्म 'अपोकलीप्स' करैक्टर की संख्या के लिहाज़ से 'डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट' को पछाड़ने जा रही है। 'एक्स-मेन : अपोकलीप्स' में साईक्लोप्स के छोटे भाई 'हवोक' के रोल में लुकास टिल की वापसी हो रही है। लुकास ने एक्स-मेन :फर्स्ट क्लास और डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में भी हवोक का रोल किया था। हवोक एक ऐसा सुपरहीरो करैक्टर जिसमे ऊर्जा पैदा करने की ताक़त है।
अपोकलीप्स में हवोक की भूमिका अभी धुंध के घेरे में हैं। लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि उसकी क्षमता का उपयोग शक्तिशाली म्युटेंटस का मुक़ाबला करने के लिए किया जायेगा। यह भी पता चला है कि हवोक से साईक्लोप्स को किसी भाईचारे की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। अपोकलीप्स में 'एक्स-मेन :फर्स्ट क्लास' और 'एक्स-मेन :डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट' की तमाम स्टारकास्ट शामिल कर ली गई है। जेम्स मकवॉय, जेनिफर लॉरेंस, निकोलस हॉल्ट और माइकल फससबेंडर के अलावा रोज बयरन, सोफी टर्नर, एवं पीटर्स, ओलिविया मुंन, बेन हार्डी, कोडी स्मिट-मक्फ़ी, अलेक्सांद्र शिप, लाना कंडर, आदि अपनी अपनी सुपर पावर के जौहर दिखा रहे होंगे। खबर तो यहाँ तक है कि (शायद) आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन फिल्म में अपनी चिरपरिचित भूमिका में होंगे। यह भी संभव हो सकता है कि चैनिंग तातुम को भी सुपरपावर दिखाने का मौका मिले। उम्मीद की जा रही है कि निर्देशक ब्रयान सिंगर 'अपोकलीप्स' की शूटिंग मोंट्रियल में शीघ्र शुरू करें, ताकि फिल्म १९ मई २०१६ को रिलीज़ हो सके।
अपोकलीप्स में हवोक की भूमिका अभी धुंध के घेरे में हैं। लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि उसकी क्षमता का उपयोग शक्तिशाली म्युटेंटस का मुक़ाबला करने के लिए किया जायेगा। यह भी पता चला है कि हवोक से साईक्लोप्स को किसी भाईचारे की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। अपोकलीप्स में 'एक्स-मेन :फर्स्ट क्लास' और 'एक्स-मेन :डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट' की तमाम स्टारकास्ट शामिल कर ली गई है। जेम्स मकवॉय, जेनिफर लॉरेंस, निकोलस हॉल्ट और माइकल फससबेंडर के अलावा रोज बयरन, सोफी टर्नर, एवं पीटर्स, ओलिविया मुंन, बेन हार्डी, कोडी स्मिट-मक्फ़ी, अलेक्सांद्र शिप, लाना कंडर, आदि अपनी अपनी सुपर पावर के जौहर दिखा रहे होंगे। खबर तो यहाँ तक है कि (शायद) आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन फिल्म में अपनी चिरपरिचित भूमिका में होंगे। यह भी संभव हो सकता है कि चैनिंग तातुम को भी सुपरपावर दिखाने का मौका मिले। उम्मीद की जा रही है कि निर्देशक ब्रयान सिंगर 'अपोकलीप्स' की शूटिंग मोंट्रियल में शीघ्र शुरू करें, ताकि फिल्म १९ मई २०१६ को रिलीज़ हो सके।
No comments:
Post a Comment