पंजाब के रॉक स्टार जिप्पी ग्रेवाल अब रॉक स्टार मनचला बन गए हैं। उन्होंने अपना यह मनचला चोला आगामी फिल्म 'धरम संकट में' के लिए ओढ़ा है। वह फिल्म में भी रॉक स्टार बने हैं। जिप्पी ग्रेवाल के इस मनचला रॉक स्टार का फिल्म में किरदार अहम है। फिल्म में अभिनेता परेश रावल धर्मपाल के किरदार में हैं। यह धर्मपाल हिन्दू परिवार में पला बढ़ा है। वह उस समय धरम संकट में फंस जाता है, जब उसे पता चलता है कि वह मुस्लिम माता पिता की संतान है। धर्मपाल सिख पॉप सिंगर मंजीत मनचला का प्रशंसक है। इस धर्म संकट में धर्मपाल को राह दिखाता है, मनचला का एक गीत। जिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म में इस अहम किरदार के साथ दो डांस नंबर 'डू यू नो' और 'तू टक्के' भी गाया है तथा इन गीतों पर सोफी चौधरी और हेज़ल कीच के साथ परफॉर्म भी किया है । धार्मिक भावनाओं के लिहाज़ से सेंसिटिव फिल्म 'धरम संकट में' यह गीत कितने प्रभावी साबित होते है। परेश रावल, ओम पूरी और नसीरुद्दीन शाह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'धरम संकट में' अगले शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 3 April 2015
मनचला बने 'धरम संकट में' जिप्पी ग्रेवाल
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment