Friday, 3 April 2015

बॉलीवुड फ्यूरियस ! वेरी वेरी 'फ़ास्ट ७'


इस हॉलिडे सीजन में हॉलीवुड फिल्मों का डंका बजने जा रहा है।  'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की सातवी फिल्म 'फ़ास्ट ७' या 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' ने बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।  २०१५ के पहले तीन महीने यानि जनवरी से मार्च २०१५ में रिलीज़ हिंदी फिल्मों में पहले दिन का सबसे ज़्यादा बिज़नेस अर्जुन रामपाल, जैक्विलिन फर्नांडीज़ की रणबीर कपूर की मेहमान भूमिका वाली फिल्म 'रॉय' का १०.४० करोड़ का था।  'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' ने, प्राथमिक अनुमानों के अनुसार २०००+ स्क्रीन में रिलीज़ हो कर १० करोड़ से इतना ज़्यादा कलेक्शन कर लेगी कि  वह रॉय के कलेक्शन को पीछे छोड़ दे। (फास्ट एंड फ्यूरियस ७ ने १२ करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन कर लिया है)  इस प्रकार से 'फ्यूरियस ७' ने इंडियन  बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों का विश्व  रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इस फिल्म से पहले इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली हॉलीवुड फिल्म पिछले साल रिलीज़ 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' थी, जिसने ७.५० करोड़ का  फर्स्ट डे कलेक्शन किया था। यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि हिंदी फ़िल्में हॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले कहीं ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ होती हैं।  २०१५ में अब तक जितनी हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, इनमे दहाई का वीकेंड कलेक्शन बनाने वाली फिल्मों में 'एनएच १०' का १३.३० करोड़, बदलापुर का २४.०० करोड़, रॉय का २८.६८ करोड़, षमिताभ का १३.२५ करोड़, बेबी का ३५.९० करोड़, डॉली की डोली' का १०.३० करोड़, अलोन का १४ करोड़ और तेवर का २२.०५ करोड़ का कलेक्शन ही दहाई की संख्या छू सका था।  'फ्यूरियस ७' को जिस प्रकार से गुड रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी मिल रही हैं, उसे देखते हुए 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही यशराज बैनर की दिबाकर बनर्जी की डिटेक्टिव ड्रामा फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बनर्जी' को पीछे धकेलते हुए, सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन कर पाने में कामयाब होगी।  यहाँ उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की अब तक रिलीज़ फिल्मों का कलेक्शन हर फिल्म के साथ बढ़ता ही गया है।  इससे साफ़ होता है कि भारतीय दर्शकों में फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का क्रेज है।  वह हॉलीवुड सितारों को पहचानने लगे हों।  ऐसे में आने वाले हफ्ते बॉलीवुड के लिए चेतावनी भरे होने जा रहे हैं।  २४ अप्रैल को 'अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' रिलीज़ होगी।  एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के बाद एक और पॉपुलर सीरीज मैड मैक्स की रीमेक फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' १५ मई को, ५ जून को इंसिडियस सीरीज का तीसरा चैप्टर 'इंसिडियस: चैप्टर ३', जुरैसिक पार्क सीरीज की चौथी फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' १२ जून को, टर्मिनेटर सीरीज की 'टर्मिनेटर जेनिसीस' १ जुलाई को,  ३१ जुलाई को मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पांचवी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल ५', फैंटास्टिक फोर ७ अगस्त को और जेम्स बांड सीरीज की २४वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' ६  नवंबर को रिलीज़ होने जा रही हैं। ऐसे में जबकि 'फ्यूरियस ७' ने घातक शुरुआत कर दी है, क्या बॉलीवुड के तमाम सुपर स्टार्स को पसीना नहीं छूट रहा होगा ?

No comments: