संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' से ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय अपने करियर में पहली बार रफ़-एन-टफ किरदार में होंगी। अभी तक रोमांटिक किरदारों में नज़र आने वाली ऐश्वर्या ने 'खाकी' और 'धूम २' जैसी गिनी चुनी फिल्मों में ही रफ़ टफ रोल किये हैं। लेकिन, इन फिल्मों में भी उनके डायलाग बेहद सॉफ्ट थे। कहीं भी उनसे रूखापन नहीं झलकता था। 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन के किरदार जैसे संवाद तो कभी ऐश्वर्या के होंठो से निकले ही नहीं। लेकिन, 'जज़्बा' में सब कुछ होगा। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन एक वकील की भूमिका में होंगी। उनका यह वकील किरदार काफी कुछ फिल्म 'दामिनी' में सनी देओल के वकील किरदार जैसा होगा। वह सलमान खान की स्टाइल में मुझ पे एक एहसान करना, मुझे पर कोई एहसान मत करना' जैसे हेकड़ी भरे डायलाग पीट रही होंगी। अब तो यह जज़्बा के दर्शक ही बताएँगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन का यह सलमान 'जज़्बा' उन्हें कितनी तालियां बजाने के लिए मज़बूर करता है ! ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इरफ़ान खान, सिद्धांत कपूर, शबाना आज़मी, अनुपम खेर, प्रिया बनर्जी की भूमिका वाली फिल्म 'जज़्बा' ९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 6 April 2015
ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान 'जज़्बा' !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment