Tuesday 29 September 2015

फिल्म 31st अक्टूबर में सोहा में नज़र आई शर्मीला टैगोर की झलक

निर्देशक  शिवाजी लोटन  पाटिल की आगामी फिल्म 31st  अक्टूबर जो १९८४ में  दो अंगरक्षकों द्वारा  इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित है , जिसने पूरी तरह से देश के राजनीतिक परिदृश्य को हिलाकर रख दिया है और जिसके  कारन   एक विशेष समुदाय के प्रति  हमेशा के लिए लोगो का नजरिया बदल कर रख दिया था इस फिल्म में  सोहा अली खान और  वीरदास अहम किरदार में नज़र आएंगे।
इस फिल्म में सोहा एक अलग अवतार में नज़र आएँगी ,  लोगो  को   सोहा  में उनकी  माँ शर्मीला टैगोर की भी झलक देखने मिलेगी। इस फिल्म में सोहा एक पंजाबी हाउस वाइफ का किरदार निभा रही है, इस फिल्म में सोहा रियल लाइफ किरदार को निभा रही है, दिलचस्प बात तो यह है की सोहा ने खुद अपने किरदार को स्टाइल किया है, सोहा चाहती थी की फिल्म में उनका लुक पूरी तरह वास्तविक दिखे , इसीलिए उन्होंने अपने लुक पर पूरी बारीकी से काम किया है.   
सूत्रों का कहना है की " जब सोहा को फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी उसी समय उन्हें बताया गया था की इस फिल्म में उनका लुक बहुत ही साधारण होगा और न ही मेकअप का इस्तेमाल किया जायेगा, जिस गाव में सोहा फिल्म की शूटिं कर रही थी वह को लोग उन्हें साड़ी में देखना चाहते थे , लोग जो उन्हें डेक रहे थे उन्हें सोहा में उनकी माँ शर्मीला टैगोर की झलक दिखाई  दे रही थी."

'बाहुबली' से ज़्यादा हैरतअंगेज है 'पुलि' के दृश्य !

इंडियन ऑडियंस के लिए, ख़ास तौर पर हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए अक्टूबर में सिनेमाघरों में हिंदी में संवेदित की गई तमिल फिल्म 'पुलि' को देखना अभूलनीय प्रदर्शन होगा।  इस फिल्म में ख़ास हो गए पुलि में फंतासी एडवेंचर दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई वीएफएक्स तकनीक। पुलि के वीएफएक्स कमलाकन्नन ने तैयार किये हैं।  कमलाकन्नन ने ही एसएस राजामौली की दो उत्कृष्ट तकनीक वाली फिल्मों 'मगधीरा' और 'ईगा' यानि हिंदी 'मक्खी' के वीएफएक्स तैयार किये थे।   'पुलि' की तकनीकी उत्कृष्टता साबित करने के लिए तीन फिल्मों के वीएफएक्स का ज़िक्र करना ठीक होगा।  एसएस राजामौली की फिल्म 'मक्खी' में १२०० वीएफएक्स शॉट्स थे।  मगधीरा में १६०० तक।  लेकिन, इस साल रिलीज़ और पूरी दुनिया में तहलका मचा ने वाली फिल्म 'बाहुबली' में २००० वीएफएक्स शॉट्स लिए गए थे।  'वीएफएक्स  दृश्यों के लिहाज़ से 'बाहुबली' श्रेष्ठतम फिल्म कही जा सकती है। लेकिन,  'पुलि' वीएफएक्स श्रेष्ठता के झंडे गाड़ने जा रही है।  इस फिल्म में २४०० वीएफएक्स शॉट्स का इस्तेमाल किया गया है।  'पुलि' के वीएफएक्स भारत के अलावा रूस में सेंट पीटर्सबर्ग, यूक्रेन एंड अर्मेनिआ के विभिन्न ८ स्टूडियोज में तैयार किये गए।  फिल्म के कुछ एक आँख वाला राक्षस, भीमकाय कछुआ, काला तेंदुआ और ऐसे ही कई दिलचस्प चरित्र केवल वीएफएक्स द्वारा ही क्रिएट किये गए हैं। इन चरित्रों को देखना दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा।  'पुलि' के वीएफएक्स निर्देशक कमलाकन्नन कहते हैं, "शुरू में  हम लोगों का इरादा २६०० वीएफएक्स सीन तैयार करने का था।  परन्तु बाद में कुछ बाधाओं के कारण इन्हे कम करके २४०० कर दिया गया।  फिर भी यह बाहुबली से ज़्यादा ही हैं।"  


शहीद भगत सिंह को कुछ ऐसे श्रद्धांजलि दी सिंह इज़ ब्लिंग की टीम ने (फोटोज)














तमिल मांज रही है जैक्विलिन फर्नांडीज़

श्रीलंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडीज़ आजकल तमिल शिक्षक से तमिल उच्चारण सीखती नज़र आ रही हैं। सभी जानते हैं कि जैक्विलिन श्रीलंका से हैं।  श्रीलंका में तमिल भाषियों की संख्या बहुत ज़्यादा है।  भारत की तरह श्रीलंका के तमिल भी जैक्विलिन को पसंद करते हैं।  जैक्विलिन को भी तमिल भाषा की थोड़ी बहुत जानकारी है।  लेकिन, इतनी जानकारी एक फिल्म के तमिल संवाद बोलने के लिए काफी नहीं।  इसलिए जैक्विलिन अपना तमिल उच्चारण मांज रही हैं।  जैक्विलिन फर्नांडीज़ को भारत में मिली सफलता की खुशबू श्रीलंका के निर्माताओं तक पहुंची।  उनके ग्लैमर का फायदा उठाने के लिए इस साल की शुरुआत में एक फिल्म 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' की शूटिंग शुरू हुई थी।  चंद्रन रत्नम निर्देशित इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ है।  एक पादरी अपनी वाइफ और अपनी सेक्रेटरी के पति का क़त्ल कर देता है। फिल्म में पादरी की भूमिका अल्स्टन कॉच कर रहे हैं।  चूंकि, 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' को तमिल में भी रिलीज़ किया जाना है, इसलिए जैक्विलिन को अपने तमिल उच्चारण पर ध्यान देना पड़ रहा है।  जैक्विलिन इस समय हिंदी फिल्म 'हाउसफूल ३' के अलावा हॉलीवुड फिल्म 'डेफिनिशन ऑफ़ फियर' में व्यस्त हैं।

जावेद अली ने लांच किया रोमांटिक ट्रैक 'उड़ने लगा'

जावेद अली अपने सूफ़ियाना अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके रोमांटिक गानों  को भी बहुत पसंद किया जाता है। इन दिनों  जावेद अली अपने नवीनतम गाने उड़ने लगा के लिए सुर्ख़ियो में है।  अभिनेता दिलजान वाडिया की आनेवाली फिल्म 'फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट' के  रोमांटिक सांग उड़ने लगा को पिछले दिनों बिग ऍफ़ऍम के मुंबई स्थित स्टूडियो में लांच किया गया। इस अवसर पर गायक जावेद अली, अभिनेता दिलजान वाडिया , अभिनेत्री आलिया सिंहसंगीतकार अनुराग मोहन और  निर्माता गौतम बाफना मौजूद थे ।  उड़ने लगा को गोवा , वड़ोदरा और मुंबई केखूबसूरत प्राकृतिक लोकेशंस पर फिल्ममाया गया है।  इस गाने में दिलजान वाडिया और आलिया सिंह की गज़ब कैमेस्ट्री नजर आती है।  फिल्म में  दिलज़ान वाडिया  समीर का  किरदार निभा रहे हैं जो एक मॉल का सिक्यॉरिटी गार्ड हैं। वह  मॉल में नौकरी करने वाली रिया  (आलिया सिंह) से प्रेम करने लगता है। कहानी और घटनाक्रम में रिया एक रात इस मॉल के बेसमेंट में फंस जाती है। उस रात रिया को बचाने के लिए एक के बाद एक आये कई लोग फँसते चले जाते है। फिल्म में अन्य प्रमुख किरदारों में  जाकिर हुसैन, शाहवर अली खान, अनंत जोग, रवि गुदारिया भी नजर आएंगे। निर्माता गौतम बाफना और प्रवीण चुडासमा की  फिल्म फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट को गिरीश नायकके ने निर्देशित किया हैं। फिल्म का संगीत जी म्यूज़िक कंपनी ने जारी किया हैं। 


Monday 28 September 2015

Ishq Ne Krazy Kiya Re Official Trailer | Mughda Godse | Nishant Malkhani

'रईस ' में नवाज़ुद्दीन का दबंग अंदाज़

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ लगातार दो हिट फिल्म करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नज़र आएंगे। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'रईस' में नवाज़ुद्दीन एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं । हालांकि फिल्म 'रईस' की सारी जानकारी गोपनीय रखी गयी है।  इस के बावजूद फिल्म की शूटिंग के दौरान नवाज़ की एक तस्वीर लीक हो गई है। तस्वीर में नवाज़ शर्ट पैंट में आँखों पर काला चश्मा लगाए नज़र हैं। इस गेटअप में नवाज़ एक दमदार पुलिस अफसर होने एहसास कराते हैं। इसी बीच कई फिल्म निर्माताओं ने नवाज़ को अपनी फिल्म का हिस्सा बता बताते हुए अपनी फिल्म की घोषणा कर दी थी।  इन सभी को अफवाह बताते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी कहते है, 'अभी तक मै सिर्फ दो फ़िल्में ही कर रहा हूँ।  एक फिल्म 'रईस' और दूसरी अनुराग कश्यप की फिल्म। इन दो फिल्मों के अलावा मै और कोई फिल्म नहीं कर रहा। अगर इनके
अलावा कोई और फ़िल्में मेरे पास होगी तो मै ख़ुशी से उसकी घोषणा करूँगा।'
Displaying Nawazuddin 1.jpg