Wednesday 20 September 2017

नानू की जानू का पोस्टर

आज फिल्म नानू की जानू का पोस्टर रिलीज़ किया गया।  यह एक प्रकार से फिल्म के बनाये जाने का ऐलान है।  अभी इस फिल्म की कास्ट पूरी तरह से तय नहीं है।  कुछ समय पहले अभय देओल को लिए जाने का ऐलान हुआ था।  बाद में फिल्म में पत्रलेखा को शामिल किया गया।  इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर कर रहे हैं।  फ़राज़ एक्टर-डायरेक्टर है।  उन्होंने शार्ट फिल्म द बिगिनिंग के अलावा दो फिल्मों ओये लकी लकी ओये और वॉर छोड़ न यार में अभिनय किया है।  वॉर छोड़ न यार के निर्देशक फ़राज़ हैदर ही थे।  फिल्म के पोस्टर से नानू की जानू आत्मा फिल्म लगती है।  शायद यह नानू की आत्मा की कहानी है। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।  

कैटरीन कैफ के इन्स्टाग्राम पर सबसे तेज़ ५० लाख फॉलोवर्स

सोशल मिडीया पर लोकप्रिय रहें नामों में अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम सबसे आगे है । लंबे समय से सोशल मिडीया से दूर रहने के बावजुद कैटरीना कैफ के सोशल मिडीया फोलोवर्स की तादाद काफी ज्यादा हैं। कैटरीना कैफ ने सबसे पहले फेसबुक पर जॉइन की । फिर वह इन्स्टाग्राम पर आयीं। इन्स्टाग्राम पर आने के चार महीने और सात दिनों में हीं, उनके फोलोवर्स का आंकडा पचास लाख पार कर गया है। अपने समकालीनों की तुलना में इतने कम समय में इतने ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाली कैटरीना कैफ इकलौती अभिनेत्री हैं। अपने शानदार फोटो, मजाकियां कैप्शन्स और बेहतरीन पब्लिक अपिअरन्स के ज़रिये, कैटरीना कैफ का इन्स्टाग्राम अकाउंट काफी मनोरंजक बना हुआ हैं। कैटरीना कैफ कहतीं है, “मुझे काफी मजा आ रहा हैं। मै अपनें इन्स्टाग्राम फोलोवर्स के साथ अपनें कुछ खास पलों को शेअर करतीं हूँ। मेरे मन की बात सांझा करने का यह मंच मुझे काफी अच्छा लगता हैं। यह जैसे मेरा व्यक्तिगत प्रतिबिंब हो। मुझे जो पसंद है मै वो करती हूँ।“ 

हनीप्रीत बनेगी राखी सावंत

कुछ लोग मौके की तलाश में रहते हैं।  कोई विवाद या कांड हुआ नहीं कि ऐसे लोग उसका फायदा उठाने लगते हैं।  ख़ास तौर पर बॉलीवुड के लोग इसमे सबसे आगे हैं।  इनमे भी राखी सावंत का कोई जवाब नहीं। उनके एक भाई हैं राकेश सावंत।  उन्होंने अब तक पांच फ़िल्में डायरेक्ट की हैं।  पाँचों बेतरह फ्लॉप।  उनकी फिल्मों में राजेश खन्ना तक काम कर लिया करते थे।  हालाँकि, राकेश सावंत निर्देशित फिल्म वफ़ा ने राजेश खन्ना की बनी बनाई इज्ज़त का बड़ा गर्क कर दिया था।  अब यही राखी सावंत के भाई राकेश सावंत राम रहीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  फिल्म का नाम अब होगा इन्साफ (सिनेमा स्कैंडल) होगा।  इस फिल्म में राम रहीम की भूमिका राजा मुराद और हनीप्रीत सिंह का किरदार खुद राखी सावंत कर रही हैं।  फिल्म में एजाज़ खान नाम का कोई एक्टर जांच दल का मुखिया बना है।  लेकिन, फिल्म में उसे  राखी सावंत और रजा मुराद के किरदारों के साथ डांस करते दिखाया गया है।  अब देखने की बात होगी कि राकेश सावंत बाबा राम रहीम की इज्ज़त का कबाड़ा करते हैं या रज़ा मुराद की इज्ज़त का फालूदा करते हैं।  

श्वेता त्रिपाठी बनाएंगी फिल्म

श्वेता त्रिपाठी अब फिल्म बनाएंगी।  श्वेता त्रिपाठी के परिचय में कहा जा सकता है कि उन्होंने टीवी सीरीज क्या लाइफ है मस्त, फिल्म मसान और हरामखोर में काम किया है।  टीवी सीरीज का कोई ज़िक्र नहीं करता।  मसान की पूरी प्रशंसा ऋचा चड्डा बटोर ले गई।  हरामखोर के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को याद किया जाता है। श्वेता त्रिपाठी को इन फिल्मों से कुछ हाथ नहीं लगा। कहने को वह अनुराग कश्यप की फिल्म ज़ू में काम कर रही हैं।  लेकिन, क्या कर रही हैं, यह किसी को नहीं मालूम।  इसलिए एक आईएएस ऑफिस की यह संतान अब फिल्म बनाने जा रही है। जब निर्माता बनने के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे एक डायरेक्टर दोस्त ने मुझे सलाह दी कि जो प्रस्ताव अभी मिल रहे हैंअगर मैं उनसे संतुष्ट नहीं हूँ, तो क्यों नहीं मैं अपनी स्क्रिप्ट पर काम करूं। पहले तो मैंने इसे मज़ाक में उड़ा दिया। लेकिन फ़िर मुझे अहसास हुआ कि शायद काम अपने हाथों में वाँ लेने का मौका आ गया है। मुझे कोशिश करनी चाहिए। शायद सफ़लता हासिल हो ही जाएगी।’ शुभकामनायें श्वेता ! 

परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण के पोस्टर

परमाणु १९९८ में पोखरण में हुए पांच बम विस्फोट की कहानी है। इन विस्फोटों के बाद अमेरिका ने भारत पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगा दिए थे।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।
फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा है।  यह फिल्म ८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

जुम्बा वियर का विज्ञापन कर रही हैं बिपाशा बासु


क्या चुक गए हैं बॉलीवुड के स्टार चेहरे ?

इस साल के शुरू में निर्देशक इक़बाल सुलेमान की एक ड्रामा फिल्म आमिर सलमान शाहरुख़ रिलीज़ हुई थी। बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों के नामों से बने टाइटल वाली इस फिल्म में बिलकुल नए चेहरे थे।  यह फिल्म ज़्यादातर जगहों पर रिलीज़ ही नहीं हो पाई।  जहाँ भी रिलीज़ हुई वहाँ के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बेहद निराशाजनक थे।  फिल्म कुछ हजार में ही सिमट गई।  इस फिल्म को फ्लॉप होना ही था।  लेकिन, साल के पहले शुक्रवार रिलीज़ फिल्म का टाइटल कोई इशारा करता लग रहा था।  यह इशारा था कि बॉलीवुड के तीन सुपर स्टार सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान या कहिये सभी बड़े अभिनेताओं का सितारा अस्त होने जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस के बादशाह को झटका
तीन हफ्ते बाद ही पहला इशारा मिल गया।  २५ जनवरी को यानि गणतंत्र दिवस के उपजाऊ वीकेंड में दो बड़ी फ़िल्में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  अमूमन इस वीकेंड में रिलीज़ फ़िल्में ज़बरदस्त बिज़नेस करती हैं।  इसलिए, कहा जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने खुद काबिल से टकराने का मौक़ा पैदा कर दिया था।  बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की फिल्मों पर तमाम निगाहें लगी हुई थी।  इनके प्रशंसक दर्शक इस टकराव को दिलचस्पी से देख रहे थे।  इन दोनों ही फिल्मों ने १०० करोड़ क्लब में शामिल होने का सम्मान पाया।  लेकिन, नुकसान दोनों ही  फिल्मों को हुआ।  रईस का बजट ६५ करोड़ का था।  फिल्म के प्रिंट्स और प्रचार में २० करोड़ खर्च हुए।  रईस ने बॉक्स ऑफिस पर १२९ करोड़ का नेट किया।  साफ़ तौर पर बजट और शाहरुख़ खान के कद के लिहाज़ से इतनी कमाई फिल्म को औसत ही साबित करती थी।  इसी तरह से काबिल के निर्माण में ५० करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म का १०३ करोड़ का नेट, इसे हिट फिल्मों में शुमार नहीं करता था।  साफ़ तौर पर २०१७ के पहले हफ्ते में ही बॉलीवुड के दो बड़े सितारों को बड़ा झटका लगा था।
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ९-९ करोड़
बॉक्स ऑफिस के अगले शिकार हुए अमिताभ बच्चन।  इंडस्ट्री के मेगा स्टार, वन मैन इंडस्ट्री, आदि न जाने कितनी उपाधियों से नवाज़े जाने वाले अमिताभ बच्चन की १२ मई को फिल्म सरकार ३ मई रिलीज़ हुई थी।रामगोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन की निर्देशक-अभिनेता की हिट सरकार फ्रैंचाइज़ी ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही उम्दा बिज़नेस किया था।  इसलिए, सरकार ३ के भी बढ़िया बिज़नेस की उम्मीद थी।  इस फिल्म के निर्माण में ३५ करोड़ खर्च हुए थे।  मगर, सरकार ३ ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ९.२५ करोड़ का निराशाजनक बिज़नेस किया था।  दिलचस्प तथ्य यह था कि १२ मई को ही आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु भी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का बिज़नेस भी अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३ का  बिज़नेस के बराबर हुआ।  इसके बावजूद सरकार ३ जहाँ फ्लॉप साबित हुई, वही मेरी प्यारी बिंदु को अमिताभ बच्चन की फिल्म के बराबर बिज़नेस करने का संतोष मिला।
बॉक्स ऑफिस पर ट्यूबलाइट साबित हुए सलमान खान
आम तौर पर सलमान खान की फिल्मों को ईदी ज़बरदस्त मिलती है।  २०१७ से पहले तक रिलीज़ सलमान खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तो यही बताता है।  इसलिये, सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट का हॉलिडे क्राउड द्वारा बेसब्री से इंतज़ार इंतज़ार किया जा रहा था।  इस फिल्म के  निर्माण में १०० करोड़ खर्च हो गए थे।  कबीर खान और सलमान खान जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपर डूपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए ट्यूबलाइट की सफलता पर सन्देह का कोई कारण नज़र नहीं आ रहा था।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस ने तेवर दिखाए।  ईद वीकेंड किसी काम न आया।  सलमान खान की फिल्म अपना कलेक्शन बमुश्किल तमाम १०० करोड़ से ऊपर रख सकी।  इस फिल्म को नुक्सान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान को इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर के घाटे की भरपाई करनी पड़ी ।
जब इंडिपेंडेंस वीकेंड नहीं मिला खान को
ट्यूबलाइट से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य।  ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान का कैमिया अपीयरेंस था।  यह कैमिया भी फिल्म को ले डूबा।  शाहरुख़ खान की फिल्म को तो उनका तीसरा अपीयरेंस भी ले डूबा।  शाहरुख़ खान की बतौर नायक साल की दूसरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल ४ अगस्त को रिलीज़ हुई।  शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म को इंडिपेंडेंस वीकेंड का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ किया था।  इस वीकेंड यानि ११ अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ तय थी।  शाहरुख़ खान को ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार घबरा कर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख आगे बढ़ा लेंगे।  लेकिन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा से शाहरुख़ खान से चोट खाये अक्षय कुमार ने फिल्म की  तारीख बदलने से इंकार कर दिया।  नतीजतन शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल ४ अगस्त को रिलीज़ हुई।  शाहरुख़ खान सोचते थे कि उनकी फिल्म पहले रिलीज़ हो कर बड़ी हिट होगी और अक्षय कुमार की फिल्म को नुकसान पहुंचाएगी।  मगर, जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से असफल हुई।  फिल्म के वितरक ने शाहरुख़ खान से अपनी फिल्म को हुए घाटे की भरपाई के लिए दबाव बनाना शुरू का दिया।
बज रही है खतरे की घंटी
बॉलीवुड के सुपर सितारों की बजी पड़ी है।  सलमान खान ट्यूबलाइट और शाहरुख़ खान रईस और जब हैरी मेट सेजल जैसी उनकी प्रतिष्ठा के विरुद्ध फ़िल्में दे चुके हैं।  आमिर खान अभी तक अजेय अभिनेता साबित होते रहे हैं। इस साल आमिर खान की बतौर नायक कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।  उनकी पहली परीक्षा १९ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार से होगी।  यह म्यूजिकल फिल्म एक टीनएजर के इर्दगिर्द घूमती है, जो संगीत में अपना करियर बनाना चाहती है।  निर्माता आमिर खान की इस फिल्म में दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य किरदार कर रही हैं।  फिल्म में आमिर खान का करैक्टर जायरा की मदद करता है।  सीक्रेट सुपर स्टार दीवाली वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, आमिर खान की फिल्म को बढ़िया बिज़नेस करना ही होगा। लेकिन, उनके आड़े आ रहे हैं अजय देवगन।  उनकी गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की फिल्म  गोलमाल अगेन दीवाली वीकेंड पर ही रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म से आमिर खान को कठिन चुनौती मिलेगी।
वंडर वुमन से पिटी बेवॉच प्रियंका चोपड़ा
२ जून को बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प नज़ारा था।  टीवी सीरीज क्वांटिको के बाद प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच रिलीज़ हो रही थी।  आम तौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में एशिया  के किसी देश के कलाकार को मार्किट में फायदे के लिहाज़ से लिया जाता है।  ड्वेन 'द डॉक जॉनसन की समुद्र के किनारे घूमने वाले लाइफ गार्ड पर फिल्म बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा ने तो फिल्म की मुख्य विलेन का किरदार किया था।  उन्होंने फिल्म में अपनी सेक्सी इमेज को धार देने की भरपूर कोशिश की थी।  ड्वेन जॉनसन को उम्मीद थी कि हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर प्रियंका चोपड़ा फिल्म को हिट बना  देंगी।  लेकिन, पूरी दुनिया की तरह बेवॉच हिंदुस्तान में औंधे मुंह गिरी।  इस फिल्म ने महज ७.९० करोड़ का बिज़नेस किया।  बेवॉच ड्वेन जॉनसन की फिल्म थी।  इसलिए प्रियंका चोपड़ा की कद को आंच नहीं आनी चाहिए थी।  लेकिन, ऐसा हुआ वंडर वुमन के कारण।  हॉलीवुड की पहली वीमेन सुपर हीरो  फिल्म वंडर वुमन ने हिंदुस्तान में तहलका मचा दिया। इसरायली अभिनेत्री गाल गैडोट सुपर हीरो भूमिका वाली फिल्म वंडर वुमन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर १६.५० करोड़ का बिज़नेस कर जाता दिया कि प्रियंका चोपड़ा क्या किसी भी बॉलीवुड स्टार में इतना दम नहीं कि वह खुद के बूते किसी हॉलीवुड फिल्म को हिट बना दे।
दीवाली वीकेंड में क्या होगा ! क्या शाहरुख़, सलमान और आमिर का सितारा अस्त होने को है? शाहरुख़ खान का स्टारडम खतरे में है।  रईस और जब हैरी मेट सेजल के बाद यह तय हो गया है। क्या आनंद एल राज की फिल्म उन्हें बचा पाएगी ? सलमान खान ट्यूबलाइट जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दे ही चुके हैं।  उनकी सुपर हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर यानि क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सलमान खान का भविष्य तय कर देगा।  लेकिन, उससे पहले सीक्रेट सुपर स्टार आमिर खान को बॉक्स ऑफिस पर दंगल लड़ने को मज़बूर कर रहा है।