Thursday, 11 April 2024

#ARMurugadoss और #SajidNadiadwala के #Sikandar SalmanKhan

 


क्या सलमान खान को भी सफल होने के लिए दक्षिण भारत के निर्देशक की आवश्यकता पड़ गई? चूंकि, वह दक्षिण के हिट निर्देशक और बॉलीवुड को पहली १०० करोडिया फिल्म देने वाले #ARMurugadoss की फिल्म #Sikandar के सिकंदर बनाए गए है, इसलिए ऐसा प्रतीत होता है. परन्तु, सत्यता यह है कि सलमान खान की पहली बार सौ करोड़ दिलाने वाली फिल्म #Wanted के निर्देशक #PrabhuDeva दक्षिण से ही थे.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का निर्माण #SajidNadiadwala कर रहे है. #Kick के बाद, साजिद और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर साथ है. इस फिल्म की शूटिंग कुछ इस तीव्र गति से की जायेगी कि फिल्म #Eid 2025 में प्रदर्शन के लिए तैयार हो जायेगी. फिल्म के दूसरे सदस्यों के नाम शीघ्र घोषित किये जायेंगे. सफलता की दृष्टि से बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और ईद का गहरा सम्बन्ध है. इसलिए आशा की जा सकती है कि मुरुगदोस के साथ सलमान खान लम्बे समय बाद हिट फिल्म दे पाने में सफल होंगे.

No comments: