Monday 13 November 2017

टाइगर ज़िंदा है का आखिरी दिन का शूट

सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है के आखिरी दिन का फोटो जारी किया।  दो दिन का यह क्लाइमेक्स सीन अबू धाबी में फिल्माया गया था।  फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने ही बताया कि इस सीन में पांच हजार राउंड गोलियां चली।  इस शूट का आधा हिस्सा तो केवल सलमान खान ने किया।  इस शूट में कटरीना कैफ ने भी हिस्सा लिया।  फिल्म में सलमान खान हिन्दुस्तानी रॉ एजेंट टाइगर  की भूमिका कर रहे हैं।  कैटरिना कैफ उनकी पाकिस्तानी साथी बनी हैं।  फिल्म २२ दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।   

डेनियल फ्रान्ज़ीस ने गायिका एक्ट्रेस बीजो फिलिप्स पर लगाया सेक्सुअली परेशान करने का आरोप

फिल्म बुली का एक दृश्य 
एक्टर डैनियल फ्रांजिस (लुकिंग : द मूवी, रिकवरी रोड) ने एक्ट्रेस और गायिका बीजो फिलिप्स पर आरोप  लगाया है कि  फिल्म बुली की शूटिंग के दौरान बींजो ने मेरी लैंगिकता और शारीरिक ढांचे को लेकर कमैंट्स किये और अपमानित करने की कोशिश की।  डेनियल ने कहा कि शूटिंग करते समय बीजो  रोज ही जोर जोर से पूछती 'आर यू गे। " और फिर जोर जोर से हंसने लगती। उस समय डायरेक्टर और फोटोग्राफर कुछ नहीं कहते। यहाँ  बताते चलें कि यहाँ बताते चले कि कॉमेडी फिल्म मीन गर्ल (२००४) में कैडी (लिंडसे लोहान) के दोस्त डेमियन की भूमिका से मशहूर एक्टर डेनियल फ्रान्ज़ीस के करियर की शुरुआत साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा  फिल्म बुली (२००१) से हुई थी।  इस फिल्म में बीजो अली विलिस का  किरदार कर रही थी।  उस समय तक बीजो बतौर गायिका और एक्टर स्थापित हो चुकी थी, जबकि डेनियल संघर्ष कर रहे थे।  हॉलीवुड के इतिहास में सेक्सुअली असॉल्ट करने के मामलों के हो रहे खुलासों के बीच यह चौंकाने वाला खुलासा है।  वैसे डेनियल को ऐसा करने की प्रेरणा एक्स-मेन द लास्ट स्टैंड की एलेन पेज द्वारा फिल्म के डायरेक्टर ब्रेट रैटनर पर समलैंगिकता को लेकर परेशान करने का आरोप लगाने से मिली।   

Sunday 12 November 2017

एमबीए है टाइगर ज़िंदा है का आतंकवादी अबू उस्मान

निर्देशक अली अब्बास ज़फर की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के सलमान खान और कैटरीना कैफ के किरदारों   के सनीखेज अभियान के केंद्र में अबू उस्मान है। आतंकी अबू उस्मान ने २५ भारतीय नर्सों का अपहरण कर बंधक बना लिया। इन बंधकों को अगर कोई छुड़ा सकता है तो वह है टाइगर। भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी के एजेंट टाइगर को इस अभियान में मदद मिलती है एक पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया से। निश्चित रूप से उस सीन में टाइगर को ज़बरदस्त तालियां मिलेंगी, जिसमे वह अबू उस्मान से कहता है कि उस्मान अगर तुझमे दम है, तो अब...मुझे रोक के दिखा।  लेकिन, यह तालियां इस बात की गवाह है कि यह उस्मान के किरदार
का ही दमखम है कि टाइगर का ललकारना तालियों का हक़दार बनता है। अबू उस्मान की इस दमदार किरदार को ईरानी एक्टर सज्जाद दिलफ़रोज़ कर रहे हैं।  सज्जाद ३३ साल के हैं। उन्होंने एमबीए किया है। उन्होंने टीवी शो के अलावा दुनिया के तमाम देशों की फ़िल्में भी की हैं। यही कारण है कि उन्हें कई भाषाएं आती हैं। टाइगर ज़िंदा है सज्जाद की पहली हिंदी फिल्म नहीं। हिंदी दर्शकों को याद होगा बेबी फिल्म में एक डॉक्टर का चेहरा, जो उस आतंकी का चेकअप करता है, जिसे अक्षय कुमार भारत ले जा रहा है।  इस संक्षिप्त किरदार को सज्जाद ने ही किया था। बेशक, सज्जाद ने टाइगर ज़िंदा है में खल भूमिका की है।  लेकिन, उनका लुक उन्हें ट्रेलर से ही भारतीय दर्शकों का प्यार दिलवा रहा है।  

ज़ायेद खान और वत्सल के साथ निकिता ने मनाया जन्मदिन

सोनी टीवी पर प्रसारित शो हासिल की मुख्य अभिनेत्री निकिता दत्ता जो की आँचल का किरदार निभा रही है , निकिता का जन्मदिन १३ नवम्बर को है और उनके जन्मदिन को उनके शो हासिल के सेट पर उनके हीरो ज़ायेद खान और वत्सल सेठ ने पूरी यूनिट के साथ मिलकर मनाया | इस मौके पर निकिता के लिए ज़ायेद और वत्सल ने डांस भी किया | ज़ायेद खान और वत्सल निकिता के चहरे पर जमकर केक भी लगाया सेट पर मनाये जन्मदिन के बारे में आँचल यानि निकिता दत्ता का कहना है कि "हमेशा ने मैं सोचती थी की मेरा जन्मदिन सेट पर मनाया जाए मगर कभी हो नहीं पाया मगर इस साल मैं अपने शो हासिल के सेट पर और वो ज़ायेद और वत्सल के साथ मिलकर केक काटी मुझे बहुत अच्छा लगा | मुझे चॉकलेट केक बहुत पसंद है और मेरे लिए यह सबसे बड़ा उपहार है की काम के दौरान मैंने केक काटा |"

‘चौदवीं का चांद’ का जादू दोबारा बिखेरेंगे करन ओबेरॉय

गायकों और संगीतकारों ने हर बार 60 के दशक के हिट गीत चौदवीं का चांद के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं। इस पुराने क्लासिक सॉन्ग का चार्म ही कुछ ऐसा है कि ये हर बार श्रोताओं को लुभाता है। करन ओबेरॉय, 15 गानों के एक एल्बम 'रेट्रोनाका' के साथ तैयार है, जिसमे वो इस क्लासिक सॉन्ग का लेटेस्ट संस्करण भी पेश करेंगे। इसके पीछे आईडिया है पुराने आर्केस्टेशन को एक आधुनिक स्पर्श देकर कुछ अलग करना। करण ने न सिर्फ अपने 5 सदस्यीय बैंड के साथ संगीत का निर्माण किया है, बल्कि वीडियो भी बनाई है। इस कमाल के गीत को बनाते हुए करण बताते हैं, “इसके पीछे आईडिया है पुराने स्टाइल में इंडी पॉप बनाने का । इस वीडियो के पीछे बहुत रिसर्च किया गया है ताकि विसुअल्स सिर्फ वीडियो को बेहतर बनाने का काम करें और सारा फोकस गाने पर ही रहे।”  वीडियो एक लड़की के ख्वाब के बारे में है जिसमे वो बैंड ऑफ बॉयज के दिनों से करण ओबेरॉय की बहुत बड़ी फैन है और उससे मिलना चाहती है। उसकी किस्मत अच्छी होती है और उसे करण की एक  झलक देखने का मौका मिलता है। एक सेंसुअल सीन भी शूट किया गया है। परिदृश्य से उत्साहित होकर वो करण के साथ इंटिमेट होने के बारे में फैंटसाइज करती है। उसके लिए करण उसके लाइफ में चौदवीं के चांद की तरह है। सपना टूटते ही उसे एहसास होता है कि वो सेट पर अकेली है। जब वो बाहर जाती है तो उसे गेट के पास मेकअप रूम में करण चाय पीते दिखाई देते हैं। जब दोनों की नजरें मिलती हैं तो करन धीरे से नमस्ते कहता है। रील वर्ल्ड से रियल वर्ल्ड को अलग पाकर वो नाराज़ होकर चली जाती है। वो उसे वापस ख्वाबों में ही देखती रहती है।
करण ने आगे बताया कि चौदवीं का चांदवीडियो पुराने क्लासिक गाने पर एक सेंसुअल और इरोटिक टेक है जिसमे मॉडर्न तरीकों को इस्तेमाल किया गया है। इसके पीछे की थीम ही ये बताना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक सुंदर बुलबुले की तरह है जिसमे जरूरी नही है कि जो दिखता है वही हो। हकीकत वास्तविकता से बहुत अलग है। इस गाने को री-क्रिएट करने में हुई मुश्किल के बारे में बताते हुए मॉडल से एक्टर बने करण ने बताया, “इस गीत के ओरिजिनल ब्यूटी को देखते हुए नायें वीडियो को जस्टिफाई करना सबसे बड़ा चैलेंज था। बहुत लंबे सेशन के बाद हमे कुछ ऐसा मिला जो सुनने में सही लगा और हम इसे प्रोड्यूस करने में लग गए। ऐसा ही वीडियो के लिए भी हुआ। मैन इस गाने को कई बार सुनने के बाद उस पर एक कहानी लिखी और बाद में इसे डायरेक्टर के साथ शेयर किया और उन्हें भी ये बहुत पसंद आया।  करण का पहला प्यार म्यूजिक ही है इसीलिए वो कभी भी किसी ऐसी चीज़ से समझौता नही करते जिसके बारे में वो खुद कॉंफिडेंट नही होते। इस मामले में भी क्योंकि इंटिमेसी सीन थे इसीलिए करण ने इस वीडियो को अपने सभी महिला फ्रेंड्स को दिखाया ताकि उनका पॉइंट ऑफ व्यू भी जाना जा सके। करण ने आगे कहा मेरे दोस्त हमेशा मेरी पहली ऑडियंस रहे है। मुझे वीडियो रोमांटिक, सेंसुअल, ऐरोटिक, सपनों से भरा चाहिए था। जब तक मेरे सभी दोस्तों ने एक साथ वीडियो को अच्छा नही कहा तब तक मैंने फाइनल कट को ओके नही किया। ये गाला करन ओबेरॉय की यूट्यूब चैनल पर कल लाइव किया गया है। अब देखना ये है की ये ऑडियंस को कितना पसंद आता है।
यूट्यूब पर वीडियो गीत देखें: 

पद्मावती पर कैंची चलाएंगे संजय लीला भंसाली !

पद्मावती का सेट 
संजय लीला भंसाली को इतने प्यार से बनाई गई अपनी फिल्म पद्मावती पर कैंची चलाने के लिए मज़बूर होना पड़ रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि पद्मिनी को लेकर उठे विवाद से संजय घबरा गए हैं।  बल्कि, कैंची चलाना उनकी मज़बूरी है।  पद्मिनी की कुल लम्बाई या अवधि २१० मिनट की हो गई है। हालाँकि, संजय लीला भंसाली की ज़्यादातर फ़िल्में काफी बड़ी रही है।  लेकिन, पद्मिनी की लम्बाई कम करना ज़रूरी समझा जा रहा है।  फिल्म १६० करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को रिकॉर्ड प्रिंट्स में रिलीज़ किया जा रहा है।  १ दिसंबर के बाद दो हफ्ता कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है।  १५ दिसंबर को फुकरे रिटर्न्स की रिलीज़ ही ख़ास होगी।  इसलिए, इतना समय काफी है, फिल्म का अपनी लागत निकालने के लिए।  लेकिन, इसके आड़ फिल्म की लम्बाई आएगी।  पद्मावती के ज़्यादा शो नहीं रखे जा सकेंगे।  ऐसे में अगर कोई उंच नीच हुई तो फिल्म के लिए लागत निकालना ही मुश्किल हो जायेगा। बस, भंसाली और उनकी टीम की चिंता यही होगी कि फिल्म की लम्बाई काम होने से रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर में से किसी की भूमिका पर कैची ज़्यादा न चल जाए।  इससे यह कलाकार असंतुष्ट हो सकते हैं। इसलिए, सभी  एक्टर्स को खुश रखते हुए, फिल्म की लम्बाई कम करना, भंसाली के लिए रस्सी पर चलने जैसा ही होगा।  

ऐश्वर्या राय करेंगी भंसाली के लिए कॉमेडी ड्रामा

पद्मावती विवाद के बाद, संजय लीला भंसाली फिलहाल किसी ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर हाथ डालने से परहेज करेंगे। जैसा कि दीपिका पादुकोण ने साफ़ किया था, भंसाली की पिछली तीन लगातार फिल्मों की नायिका दीपिका पादुकोण भी भंसाली की कोई फिल्म नहीं कर रही है। खबर है कि संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन का पुनर्मिलन होने जा रहा है।  संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान और अजय देवगन को लेकर हम दिल दे चुके सनम, शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित के साथ देवदास और हृथिक रोशन के साथ गुज़ारिश जैसी रोमांस से भरपूर और सीरियस फिल्म बनाई हैं।  हालाँकि, भंसाली कैंप में प्रवेश के बाद, गुज़ारिश (२०१०) भंसाली की  आखिरी फिल्म थी, जिसमे ऐश्वर्य राय नायिका थी।  लेकिन, इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क ख़त्म नहीं हुए थे।  ऐश्वर्या राय का मानना है कि उनके और भंसाली के बीच टेलिपाथिक रिलेशन है।  बहरहाल, बात नई फिल्म की।  संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन की मुलाक़ात किसी भी दिन हो सकती है और फिल्म फाइनल की जा सकती है।  यह फिल्म भंसाली के साथ ऐश्वर्य की तीनों फिल्मों से बिलकुल अलग होगी, जिसमे न हम दिल दे चुके सनम वाला रोमांस होगा, न गुज़ारिश की तरह भारी भारी गंभीर दृश्य। हालाँकि, फिल्म का बजट काफी बड़ा होगा।  लेकिन, फिल्म हिस्टोरिकल या पीरियड फिल्म नहीं होगी।  सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म विशुद्ध कॉमेडी होगी। इस प्रकार की फिल्म संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहले कभी नहीं की।