विदेशी लोकेशंस पर फ़िदा बॉलीवुड को पोलैंड की लोकेशन रास आने लगी हैं। देशी सितारे कभी गीत गाने तो कभी किसी मिशन पर पोलैंड के चक्कर काटने लगे हैं। बॉलीवुड के लिए विदेशी लोकेशन पर शूट करने के लिए विदेशी पृष्ठभूमि की वास्तविक ज़रुरत आड़े नहीं आती। देशी हीरो या हीरोइन विदेशी सपने पलक झपकाते ही देख लेते हैं। अब साजिद नाडियाडवाला, मधुर भंडारकर, सावन कुमार, आर बल्कि और अनिल शर्मा की बदौलत देशी हीरोइन पोलैंड के सपने देखने लगी है। पिछले दिनों, एक पोलिश शिष्ट मंडल बॉलीवुड के लिए 'आई लाइक पोलैंड' प्रोजेक्ट लेकर मुंबई आया था। इस शिष्ट मंडल में शामिल सदस्य अभिनेता सलमान खान से मिले। इन दिनों, सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग पोलैंड मे हो रही है। यह दल पोलैंड का प्रचार करने वाली पोलिश टूरिस्ट आर्गेनाईजेशन की फिल्म पोल्स्का और अल्वेर्निए लेकर आया था। पोलैंड के परिदृश्यों और स्थलों का भारतीय फिल्मों में ख़ास महत्व है। क्राकोव, द टाट्रा माउंटेन्स, द स्टोलोवे माउंटेन्स, द ओग्रोद्ज़ीमेक कैसल और क्लोडज़को का तमिल फिल्म सगुनी में कार्थी शिवकुमार और प्रणिता सुभाष के चरित्रों के स्वप्न दृश्यों में खूब हुआ था। आमिर खान की फिल्म फ़ना की शूटिंग पोलैंड की पर्वतों की राजधानी ज़कोप्ने में हुई थी। अज़ान, रदम और मुजाहिर जैसी फिल्मों की शूटिंग क्राकोव और मलोपोलस्का में हुई थी। यह जो मोहब्बत है के कुछ दृश्य क्राकोव में शूट हुए थे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 April 2014
पोलैंड मे हो रही है सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment