इस साल मशहूर हास्य अभिनेता महमूद की दसवीं बरसी थी. इस बरसी को महमूद के छोटे भाई अनवर अली और पारिवारिक मित्र अमिताभ बच्चन ने महमूद के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म बॉम्बे टू गोवा देखी। इस फिल्म में खुद अनवर अली अपने बड़े भाई महमूद और अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में ख़त्म हो चुके करियर को नया जीवन दिया. फिल्म में अमिताभ बच्चन की नायिका अरुणा ईरानी थीं। बॉम्बे टू गोवा ३ मार्च १९७२ को रिलीज़ हुई थी। स्वर्गीय एस रामनाथन निर्देशित बॉम्बे टू गोवा १९६६ की हिट तमिल फिल्म मद्रास टू पांडिचेरी का रीमेक थी। उसलाई सोमनाथन की कहानी पर संवाद राजिंदर कृष्ण ने लिखे थे। फिल्म का हिट संगीत आर डी बर्मन का था। छायांकन जाल मिस्त्री ने किया था।




भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 15 April 2014
कुछ इस तरह मनाई गयी हास्य अभिनेता महमूद की दसवीं बरसी
Labels:
श्रद्धांजलि

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment