एनकाउंटर अपने एक और जोरदार एपिसोड के साथ
एक बार फिर आपके सप्ताहांत को रोमांचित करने के लिये तैयार है। इसके अंतर्गत
प्रशांत नारायणन एवं मिशेल रहेजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों को अभूतपूर्व भूमिका
में पेश किया जा रहा है। अगला एपिसोड शमशेर भोपाली के एनकाउंटर का विवरण प्रस्तुत
करेगा, जो अंडरवर्ल्ड का एक बेजोड़ निशानची रहा है और यह 'किलिंग मशीन' के नाम से
जाना जाता है। यह पत्तों के तिलिस्म के जरिये अपनी हत्याओं की योजना बनाता था। शमशेर
के चरित्र को अभिनीत करने के अपने अनुभव के विषय में बताते हुये प्रशांत नारायणन
ने कहा कि, ''शमशेर एक खतरनाक गैंग्स्टर था, जो अपनी असाधारण शूटिंग क्षमता के
कारण किलिंग मशीन के नाम से जाना जाता था। एनकाउंटर के लिये शूट करने का मेरा
अनुभव प्रसिद्ध हिंदी थ्रिलर भिंडी बाजार की शानदार वापसी के समान है। इसके
अतिरिक्त मुझे अंकुश भट्ट के साथ भी काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्हें एक
टेलीविजन सिरीज के लिये उतना ही जुनून है, जितना की फिल्मों के लिये रहा है। यह
एपिसोड वास्तव में अच्छा बन गया है और मुझे पूर्ण विश्वास है की दर्शक इसे पसंद
करेंगे।''
बेशुमार दिलों को चुराने वाला एक चेहरा एक
लंबे अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापस आया है। हम मिशेल रहेजा की बात कर रहे हैं,
जिसने एक आदर्श पुलिस अधिकारी नितिन कामटे का चरित्र निभाया है। इस शो के साथ
अपने संबंध पर टिप्पणी करते हुये मिशेल रहेजा ने कहा कि, ''मैं एक वीर पुलिस
अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं और यहां पर मेरे लिये प्रशांत नारायणन एवं मजहर
सईद जैसे अत्यंत प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। ये
अभिनेता फिल्म के वृहद माध्यमों से ताल्लुक रखते हैं और मुझसे अधिक अनुभवी हैं।
अपने शूट के दौरान मैंने उन्हें काफी गहराई से समझने एवं उनसे बहुत कुछ सीखने का
प्रयास किया। एनकाउंटर में काम करना एक शानदार अनुभव था। इसकी स्क्रिप्ट शानदार
थी और इस शो में काम करना हम सभी के लिये स्वयं को कुछ नयी एवं बेजोड़ चुनौती
देने के समान था।''
इतना ही नहीं, इस एपिसोड
में छोटे पर्दे के कुछ प्रख्यात चेहरों को भी पेश किया जायेगा, जिनमें अवंतिका
हुंडाल, मजहर सईद, मेघा गुप्ता एवं विक्रमजीत उल्लेखनीय हैं।
No comments:
Post a Comment