सोनी चैनल के ऐतिहासिक सीरियल भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप दिलचस्प घटनाओं से भरपूर हो चला है। मुग़ल शासक जलालुद्दीन मोहम्मद किसी न किसी प्रकार से प्रताप को अपने रास्ते से हटाना चाहता है। इसमे उसकी सहायता एक गद्दार हिन्दू राजा राव सुरतन सिंह भी करता रहता है। इस बार अकबर एक सुन्दर औरत गौहर खान को प्रताप को मारने के लिए भेजता है। गौहर प्रताप को मारने की कई बार कोशिश करती है, मगर हर बार असफल हो जाती है। इससे नाराज़ अकबर राव सुरतान सिंह को गौहर खान को मार देने का आदेश देता है। क्या गौहर खान इस बार भी प्रताप को मारने में असफल होगी और अकबर के आदेशानुसार मार दी जाएगी. या फिर खूबसूरत और चालाक गौहर कोई दूसरी चाल चलती है. सीरियल में गौहर खान की भूमिका रीमा वोहरा कर रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 16 April 2014
क्या महाराणा प्रताप में गौहर खान मार दी जाएगी !
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment