Monday, 9 June 2014

अमीषा पटेल : गलत फ़िल्में चुनने वाली ग्लैमरस अदाकारा


अमीषा पटेल आज ३८ साल की हो गयीं।  उन्होंने २४ साल की उम्र में अपने हमउम्र २६ साल के ह्रितिक रोशन के साथ फिल्म कहो न प्यार है से हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया था। उन्होंने अगले साल ही ४४ साल के सनी देओल के साथ  आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा दे डाली। ऐसा लगा कि बॉलीवुड को एक अच्छी और सशक्त अभिनय करने वाली अदाकारा मिल गयी।  क्योंकि,  दोनों ही फिल्मों से वह ग्लैमरस और अभिनयशील अभिनेत्री साबित हो रही थीं।  लेकिन, इसके बाद !!! अमीषा पटेल गलत चुनाव करती चली गयीं।  उन्होंने गलत फ़िल्में चुनी ही, गलत आदमी का ही चुनाव किया।  विक्रम भट्ट के फेर में उन्होंने फिल्म करियर के प्रति लापरवाही बरती।  इसका परिणाम हुआ कि वह आज ३८ साल की उम्र में फिल्मों  के लिए तरस रही हैं. उनकी फिल्म ब्लैक मैजिक सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पा रही है।  उन्हें, अब्बास मस्तान जैसे डायरेक्टर भी रेस २ में घटिया भूमिका देते हैं।  जबकि, कभी इस तिकड़ी ने हमराज जैसे सुपरहिट फिल्म की थी. ज़ाहिर कि अब अमीषा पटेल असफलता की तलहटी पर पहुँच चुकी है।
अमीषा पटेल को जन्मदिन की बधाइयाँ।

No comments: