मशहूर फिल्म प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक की बेटी गरिमा याग्निक भी अब पार्श्व गायिका बन गयी हैं. उन्होंने रणजीत शर्मा की शचीन्द्र शर्मा निर्देशित फिल्म मुंबई कैन डांस साला में एक गीत गया है। गरिमा कैसा गाती हैं, यह जानना इतना दिलचस्प नहीं होगा, जितना दिलचस्प होगा यह जानना की उन्हें मुंबई कैन डांस साला में गीत गाने का मौका कैसे मिला ? अलका याग्निक फिल्म मुंबई कैन डांस साला में बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गीत गए रही हैं. एक दिन, वह फिल्म के गीत रिकॉर्डिंग के सिलसिले में बप्पी दा के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गयी हुई थीं। उनके साथ गरिमा भी थीं। गरिमा चार साल की उम्र से गायन का प्रशिक्षण अपनी माँ से ले रही हैं. जब निर्माता रंजीत शर्मा को गरिमा की गायन प्रतिभा के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने गरिमा से फिल्म के एक गीत की कुछ पंक्तियाँ गाने के लिए कहा। गरिमा ने जैसे ही पंक्तियाँ गयीं, रंजीत कुछ इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने गरिमा को अपनी फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग के लिए साइन कर लिया। इस प्रकार से गरिमा याग्निक को बतौर प्लेबैक सिंगर पहली फिल्म मिल गई।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 30 June 2014
अलका याग्निक की बेटी भी बनी प्लेबैक सिंगर
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment