Monday, 23 June 2014

इस 'हॉलिडे' 'पलंग तोड़ के'

अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और गोविंदा की फिल्म हॉलिडे: अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमाने के बाद १५० करोड़ का टारगेट पकड़ना चाहती है. शायद इसीलिए अक्षय कुमार और निर्माता विपुल शाह ने फिल्म में एक नया गीत पलंग तोड़ के जोड़ दिया है. यह गीत फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही शूट हुआ था. इसे फिल्म में शामिल भी किया जाना था. लेकिन, फिल्म की लम्बाई और मूड को देखते हुए इसे उस समय निकाल दिया गया. अब जबकि साजिद खान की कॉमेडी फिल्म हमशकल्स हॉलिडे के स्क्रीन चुराने के बाद दर्शक भी चुराने को उतावली है, अक्षय कुमार ने यह गेम खेला है और इस गीत को फिल्म में जोड़ दिया है. इस गीत को अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और गोविंदा पर फिल्मांकित किया है. दर्शक पहली बार गोविंदा को अक्षय के साथ डांस करते देखेंगे. अब देखने की बात होगी कि कितने दर्शक पलंग तोड़ के गीत देखने के लिए इस हॉलिडे सिनेमाघरों तक आते हैं?

No comments: