यही पिछले दिनों निर्माता करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां का गीत सैटरडे सैटरडे फिल्मांकित किया गया। यह गीत पार्टी के माहौल के उपयुक्त क्लब डांस गीत है। ऐसे गीतों पर युवाओं को डांस फ्लोर पर थिरकने का मौका मिलता है। इसीलिए इस प्रकार के गीत फिल्म चले या न चले, युवाओं के आसानी से प्रिय बन जाते हैं। शशांक खेतान निर्देशित फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का सैटरडे सैटरडे गीत भी इन्ही खासियतों से भरपूर है और युवाओं की पसंद बनने का माद्दा रखता है। इस रोमकॉम फिल्म में हम्प्टी शर्मा का रोल वरुण धवन कर रहे हैं और उनकी दुल्हनिया काव्य प्रताप सिंह बनी हैं अलिया भट्ट। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के बाद वरुण धवन और लिए लिए अलिया भट्ट फिर एक साथ हैं। इंडीप बक्शी के मूल गीत को तोषी और शारिब ने फिल्म के लिए री क्रिएट किया है। इस गीत को क्लब डांस गीतों को गाने में माहिर आकृति कक्कर के साथ बक्शी और बादशाह ने गाया है। इस गीत के बोलों में युवाओं के प्रिय 'ऍफ़' और 'एस' वर्ल्ड भी हैं। इस गीत की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है। हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ११ जुलाई को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment