![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKXLKuCAAEHn_9.jpg)
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKZoEoCQAAhjEC.jpg)
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKe-MeCYAAieVf.jpg)
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKj0xLCIAAHNR9.jpg)
किक के विलेन रणवीर हुड्डा पहुँच गए
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKm_IUCEAAoBFN.jpg)
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKpplmCQAE5dy4.jpg)
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKkruuCEAABujP.jpg)
इस बार ईद में हम तीनों मारेंगे किक
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKlKmuCMAAG63E.jpg)
लो शुरू हो गया ट्रेलर
थिएटर में मौजूद दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि इसे एक के बाद एक तीन बार चलाना पड़ा। ट्रेलर देखने के बाद कोमल नाहटा ने कहा, "आश्चर्यजनक ! दर्शकों की प्रतिक्रिया तो ऎसी ही है। "
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKsAwJCIAEGkKz.jpg)
ट्रेलर के बाद सलमान खान और उनकी फिल्म की पूरी कास्ट स्टेज पर पहुंची। इसके बावजूद दर्शक ट्रेलर ट्रेलर चिल्ला रहे थे। यह देख कर सलमान खान ने कहा, "ट्रेलर इतनी बार देखोगे तो फिल्म कौन देखेगा।"
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKsiahCQAAX7q9.jpg)
सलमान खान ने मज़ाक किया, "किक' जब पड़ती है तो आदमी दो कदम आगे ही जाता है." मौजूद दर्शक चिल्ला रहे थे कि जैक्विलिन बहुत अच्छी है। इस पर सलमान खान ने कहा, "किक' के बाद वह ज़ीनत अमान को रेप्लस कर देंगी। इस फिल्म के बाद वह सब को किक मार देंगी।" पत्रकार फिल्म के बारे में जानने को बेताब थे। उनके प्रश्नों के जवाब में सलमान खान ने इतना ही कहा, "इस बार थिएटर में जा कर देखो मूवी। सब पता चल जाएगा."
![Embedded image permalink](https://pbs.twimg.com/media/BqKsv5HCAAI-AHy.jpg)
ट्रेलर देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया थी, "यह एक्शन, रोमांस और ड्रामा तथा ढेरों हास्य का ट्रेलर।" ईद के लिए परफेक्ट मसाला फिल्म। बकौल कोमल नाहटा, "यह फिल्म धूम ३ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।"
No comments:
Post a Comment