इरीना शेक का जन्म ६ जनवरी १९८६ को रूस के येमंज़ीलिन्स्क में हुआ था। इरीना का रंग रूसियों के विपरीत दबा हुआ है. इसलिए लोग उन्हें दक्षिण अमेरिकी समझते हैं। जबकि, उन्हें यह रंग अपने ततार पिता के कारण मिला है। अमूमन ततार लोग ब्राज़ीलियाई लोगों की तरह डार्क स्किन होते हैं। इरीना का साइज ३४-२३-३५ है। उनका पूरा नाम इरीना वालेर्येव्ना शेखलिस्लामोवा है। उन्होंने ६ साल की उम्र से गिटार बजाना शुरू कर दिया था। चौदह साल की इरीना को पिता के देहांत के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी। एक मॉडल एजेंसी ने उन्हें देखा और उनका मॉडलिंग करियर शुरू हो गया। वह २००७ से २०१४ तक स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इशू में लगातार नज़र आती रहीं। २०११ में उन्हें इस मैगज़ीन के कवर में आने का मौका मिला। उन्होंने २००४ में मिस चेल्याबिंस्क ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया और इसे जीता। वह दुनिया की कई फैशन मगज़िने में फोटो सेशन कर चुकी हैं। अर्मानी एक्सचेंज कैंपेन के दौरान इरीना की मुलाक़ात रोनाल्डो से हुई। मैक्सिम ने उन्हें अपने जुलाई इशू की कवर गर्ल बनाया है। वह २५ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही ड्वेन जॉनसन की फिल्म हरक्युलिस में उनकी पत्नी मेगारा का किरदार कर रही हैं. यह इरीना का फिल्म डेब्यू है. इरीना शेक कहती हैं- मैं हूँ दुनिया की अल्टीमेट गर्ल।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 2 July 2014
मैं हूँ दुनिया की अल्टीमेट गर्ल- इरीना शेक
Labels:
Hollywood
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment