जी हाँ, एक विलेन यानि रितेश देशमुख अब बैंक चोर बनेंगे। यश राज फिल्म्स के यंग बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म बैंक चोर के लिए कलर्स चैनल के शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा को साइन किया था। मगर, कपिल शर्मा अपने शो का लालच नहीं छोड़ पा रहे थे। वह असमंजस में थे कि क्या करें। यह भी खबर है कि कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल की सफलता कपिल शर्मा के सर चढ़ गयी थी। वह यशराज बैनर के लोगों साथ सीरियस होने के बजाय कॉमेडी कॉमेडी करने लगे थे। इसलिए कपिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उस समय वाय फिल्म्स के आशीष पाटिल ने यह ऐलान किया था कि बैंक चोर कपिल के बिना जल्द ही फ्लोर पर जाएगी, क्योंकि यशराज बैनर का कैलेंडर बैंक चोर के २०१५ की शुरुआत में रिलीज़ का ऐलान करता था। इस लिए बैंक चोर के लिए एक्टर की तलाश तेजी से की जा रही थी। इधर, रितेश देशमुख हमशकल्स और एक विलेन की सफलता के बाद बतौर सीरियस एक्टर भी सराहे जा रहे थे। इसे देखते हुए यशराज फिल्म्स ने रितेश देशमुख को बैंक चोर के लिए साइन कर लिया। रितेश देशमुख को बैंक चोर की कास्ट में शामिल करने को लेकर आशीष पाटिल कहते हैं, "रितेश आज के सबसे उत्तेजनापूर्ण अभिनेताओं में से हैं. वह कोई भी रोल कर सकते हैं। बैंक चोर की कॉमेडी के लिए वह सर्वथा उपयुक्त हैं. यशराज बैनर की कंपनी की यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर चली जाएगी। बैंक चोर यशराज बैनर के साथ रितेश देशमुख की पहली फिल्म है. इस बारे में बात करते हुए रितेश कहते हैं, "मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी . अपना करैक्टर पसंद आया . पूरी टीम भी बहुत अच्छी है,"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 9 July 2014
एक विलेन बना 'बैंक चोर'
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment