पिछले साल ऐलान किया गया था कि मिलन लुथरिआ सैफ अली खान के साथ एक बिग बजट एक्शन पैक्ड फिल्म बनाएंगे। सैफ और लुथरिआ का यह मिलन १३ साल बाद हो रहा था। १९९९ में लुथरिआ की डेब्यू फिल्म कच्चे धागे में सैफ अली खान ने अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म घोषित क्या गया था। कच्चे धागे की सफलता के बाद मिलन लुथरिया ने अजय देवगन के साथ चोरी चोरी और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई बनायी। लेकिन, सैफ के साथ फिर कोई फिल्म नहीं की। इसलिए तमाम निगाहें इन दोनों के १३ साल बाद घोषित प्रोजेक्ट पर थी। पर किन्ही न किन्ही कारणों से यह प्रोजेक्ट फ्लोर तक नहीं जा सका। अब जबकि इस फिल्म को बंद किया जा चूका है, मिलन लुथरिया कहते हैं, ''स्क्रिप्ट डेवेलप करते समय मुझे लगा कि फिल्म वह आकार नहीं ले पा रही है, जो मैंने विज़ुअलइज की थी। इसलिए हम ने इस प्रोजेक्ट को बंद करना ही ठीेक समझा। " इस प्रोजेक्ट को बंद करने की खबरों के बीच खबर थी कि मिलन अर्जुन कपूर और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेकिन, मिलन लुथरिया ने इस खबर को भी निराधार बताया। अलबत्ता उन्होंने यह ज़रूर कहा, "हो सकता है जल्द ही सैफ और मैं नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करें। "
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 2 July 2014
सैफअली खान के साथ फिल्म ज़रूर बनाएंगे मिलन लुथरिया !
Labels:
ये ल्लों !!!
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment