निर्माता संजयलीला भंसाली की फिल्म मैरी कोम के दो पोस्टर सोमवार की रात रिलीज़ किये गए। इन पोस्टरों में प्रियंका चोपड़ा मैरी कोम के चरित्र में बॉक्सिंग ग्लब्स में दिखाई गयीं हैं. इस पोस्टर को देख कर हैरानी होती है. कहाँ स्लिम एन ट्रिम सेक्सी अल्ट्रा मॉडर्न प्रियंका चोपड़ा और कहाँ मज़बूत मांसपेशियों वाली यह मैरी कोम ! इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा ने दो साल तक अपनी बॉडी पर मेहनत की है। सात किलो वजन घटाया ही, अपनी मसल्स भी मज़बूत और उभरी बनायीं। ऐसी भूमिकाएं करना बर्फी की झिलमिल के बस की बात ही है। अब देखने वाली बात होगी कि वह इस फिल्म में किस प्रकार अपने अभिनय का डंका बजाती हैं. इस फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 15 July 2014
मैरी कोम के पोस्टरों में प्रियंका चोपड़ा का 'कोम' अवतार
Labels:
हस्तियां
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment