यह है एक्ट्रेस निकेशा पटेल। यूनाइटेड किंगडम में बॉर्न गुजरती फॅमिली से है। २००६ में मिस वेल्स के फाइनल में पहुंची। पीटर वुलरिज स्कूल से एक्टिंग का डिप्लोमा लेने के बाद निकेशा ने बीबीसी के कैसुअलटी, ट्रेसी बीकर और डॉक्टर हु जैसी टीवी सीरीज में हिस्सा लिया। इसके बाद वह मुम्बई आ गई हिंदी फिल्मों में करियर बनाने के लिए। देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म ब्यूटी क्वीन के लिए साइन भी किया। लेकिन फिल्म डिब्बा बंद हो गई। तेलुगु फिल्म पुली की वह लीड एक्ट्रेस थी। फिल्म फ्लॉप हुई। वह अब तक १२ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उनकी यह फोटोज उनकी तेलुगु फिल्म कोटुकोक्कडु की म्यूजिक रिलीज़ की है। निकेशा पटेल की एक द्विभाषी तमिल-तेलुगु फिल्म का हाल ही में ऐलान हुआ है। इस फिल्म के डायरेक्टर मित्रन जवाहर हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 11 October 2016
तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों की निकेशा पटेल
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment