आजकल मार्वेल और नेटफ्लिक्स की अच्छी छन रही है। यह दोनों मिल कर टीवी सीरीज का निर्माण और प्रसारण कर रहे हैं। छोटे परदे पर डेअरडेविल से इन दोनों की दोस्ती सामने आई। इसके जेसिका जोंस जैसी सफल सीरीज बनाई गई। सीरीज ल्यूक केज को सफलता और सराहना दोनों ही मिली। अब यह दोनों आयरन फिस्ट सीरीज का प्रसारण करने जा रहे हैं। इस मार्शल आर्ट्स हीरो के बाद दर्शकों को द डिफेंडर्स की टीम नज़र आयेगी, जो अनाम खलनायक से मुक़ाबला करेंगे। इस बुरे किरदार को सिगौरनी वीवर करेंगी। यह भी खबर है कि द डिफेंडर्स में डेअरडेविल, जेसिका जोंस, ल्यूक केज और आयरन फिस्ट के करैक्टर एक साथ होंगे। नेटफिल्क्स पर आयरन फिस्ट १७ मार्च २०१७ को दिखाई जायेगी। इसके बाद साल के आखिर में द डिफेंडर्स का प्रसारण होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 22 October 2016
मार्वेल और नेटफ्लिक्स का गठजोड़
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment