हॉलीवुड की लाइव-एक्शन सीजीआई-एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म फिल्म द कॉल ऑफ़ द
वाइल्ड, जैक लंदन के १९०३ में प्रकाशित इस नाम के
उपन्यास पर आधारित फिल्म है। यह किताब इंसान और जानवर के रिश्तों की पड़ताल करती
फिल्म है। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड,
डान स्टीवेंस, करेन गिलन, ओमर सइ और
ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड अभिनय कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन क्रिस सैंडर्स ने किया है। फिल्म २१ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।
इंसान और कुत्ते के रिश्तों पर फ़िल्में
दरअसल, द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड,
१९३५ में ट्वेंटिएथ सेंचुरी पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म द कॉल ऑफ़ द
वाइल्ड की रीमेक फिल्म है। जैक लंदन के उपन्यास द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर कई फिल्मों,
लघु फिल्मों, टीवी शो आदि का निर्माण हुआ है। इस उपन्यास
पर पहली फिल्म १९२३ में बनाई गई थी। यह मूक फिल्म थी। इसके बाद,
१९३५ में क्लार्क गेबल अभिनीत फिल्म के अलावा १९७२ में चार्लटन हेस्टन
अभिनीत एक ब्रितानी फिल्म, १९७६ और १९९३ में एक टीवी फिल्म तथा १९९७
में एक कैनेडियन टीवी फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड: डॉग ऑफ़ द युकोन के अलावा एनिमल
प्लेनेट पर एक टीवी सीरीज कॉल ऑफ़ वाइल्ड
(२०००) भी बनाई गई। २००९ में क्रिस्टोफर लॉयड अभिन्न अमेरिकी फिल्म कॉल ऑफ़ द
वाइल्ड का भी प्रदर्शन हुआ।
सबसे बुजुर्ग जैक थॉर्नटन
एक कुत्ते की आदमी के प्रति हिंसा और बलिदान का प्रदर्शन करने कथानक द कॉल
ऑफ़ द वाइल्ड पर १९२३ से अब तक जितनी फ़िल्में बनी हैं,
उनमे जैक मुलहल, क्लार्क गेबल, चार्लटन
हेस्टन, रिक स्क्रॉडर, रुट्गर हॉयर
और क्रिस्टोफर लॉयड ने कुत्ते के दोस्त जैक थॉर्नटन की भूमिका की हैं। अब इस
भूमिका को ७७ साल के हैरिसन फोर्ड कर रहे हैं। वह जैक थॉर्नटन की भूमिका करने वाले
सबसे बुजुर्ग एक्टर हैं।
वेस्टर्न फिल्मो से पहचाने गए फोर्ड
स्टार वार्स की मौलिक त्रयी में हान सोलो
की भूमिका से मशहूर हुए, हैरिसन
फोर्ड के फिल्म करियर की शुरुआत, १९६४ से
कोलंबिया पिक्चर्स की फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाओं से हुई थी। उन्हें फिल्म डेड
हीट ऑन अ मेरी-गो-राउंड में एक नौकर की बड़ी भूमिका मिली। १९६७ में रिलीज़ वेस्टर्न
फिल्म अ टाइम फॉर किलिंग ने हैरिसन फोर्ड को स्थापित कर दिया।