Showing posts with label 20th Century Fox. Show all posts
Showing posts with label 20th Century Fox. Show all posts

Wednesday, 23 July 2025

#AvtarFireandAsh का नवां अवतार #Varang



विगत दिनों, अवतार फायर एंड ऐश का पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में, वरांग नाम के खलचरित्र का परिचय कराया गया है। यह एक महिला चरित्र है।  जिसके पास आसुरी शक्तियां है।






वरांग, मन्गक्वान कुल की आक्रामक नेता है।  अवतार : फायर एंड ऐश में वह एक खलनायिका है, जो जैक सूली और उसके परिवार को परेशान करती रहती है, क्योंकि, जैक अपने परिवार को वरांग के प्रकोप से बचाना चाहता है। 





फिल्म की कहानी में वरांग की बहुत कम जानकारी दी गई है। किन्तु, वरांग  को एक सशक्त और जीवंत केंद्रीय चरित्र  के रूप में वर्णित किया गया है। वही इस महागाथा की अगली कड़ियाँ जोड़ने वाली है। 





एक समय वह किरी का सामना करती है।  उन्हें बताती है कि उनकी देवी ईवा का कोई प्रभुत्व नहीं है। उसे नेत्री का सामना करते हुए भी बताया गया है। वह इकेनि और नेसिम के बाद तीसरी कैनन कबीले की नेता होंगी। 





पोस्टर में वरांग को, लियनि जैसा हेडपीस पहने दिखाया गया है। क्या इससे वरांग को लियनि की बहन समझा जाना चाहिए ? हो सकता है यह संयोग हो। वह नाईटव्रेथ नाम के पक्षी की सवारी करती है।





अवतार सीरीज की फिल्मों में, वरांग आर्ट्सट, फ्रांसेस आइडमोर, ज़्डिनारसिक, वॉकर, ट्रिनिटी हार्पर, एंजेला हार्डिंग, कैसंड्रा स्लेट और क्वी प्राइस के बाद नौवीं महिला अवतार होंगी। 





फिल्म अवतार सीरीज के निर्माता, लेखक और निर्देशक जेम्स कैमेरॉन ने संकेत दिया है कि पैंडोरा की एक अन्य खलनायिका होंगी।  इसे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अवतार ४ या ५ में दिखाई दे सकता है। 




वरांग की भूमिका अभिनेत्री ऊना चैपलिन कर रही है। उन्हें गेम ऑफ़ थ्रोन्स सीरीज में तलीसा मैगीर की भूमिका में देखा गया था। अवतार ४ में भी ऊना की वरांग को देखा जा सकेगा।





निर्देशक जेम्स कैमेरॉन की फिल्म अवतार फायर एंड ऐश, अवतार सीरीज में तीसरी और अवतार द वे ऑफ़ वाटर की सीक्वल फिल्म है।  यहाँ बताते चलने कि अवतार फायर एंड ऐश की शूटिंग अवतार द वे ऑफ़ वाटर के साथ साथ न्यूज़ीलैण्ड में प्रारम्भ हुई थी। अवतार फायर एंड ऐश १९ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 

Thursday, 21 November 2019

इंसान के प्रति कुत्ते की वफादारी The Call of The Wild


हॉलीवुड की लाइव-एक्शन सीजीआई-एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, जैक लंदन के १९०३ में प्रकाशित इस नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। यह किताब इंसान और जानवर के रिश्तों की पड़ताल करती फिल्म है। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड, डान स्टीवेंस, करेन गिलन, ओमर सइ और ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन क्रिस सैंडर्स ने किया है। फिल्म २१ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।  

इंसान और कुत्ते के रिश्तों पर फ़िल्में
दरअसल, द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, १९३५ में ट्वेंटिएथ सेंचुरी पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड की रीमेक फिल्म है। जैक लंदन के उपन्यास द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर कई फिल्मों, लघु फिल्मों, टीवी शो आदि का निर्माण हुआ है। इस उपन्यास पर पहली फिल्म १९२३ में बनाई गई थी। यह मूक फिल्म थी। इसके बाद, १९३५ में क्लार्क गेबल अभिनीत फिल्म के अलावा १९७२ में चार्लटन हेस्टन अभिनीत एक ब्रितानी फिल्म, १९७६ और १९९३ में एक टीवी फिल्म तथा १९९७ में एक कैनेडियन टीवी फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड: डॉग ऑफ़ द युकोन के अलावा एनिमल प्लेनेट पर एक टीवी सीरीज  कॉल ऑफ़ वाइल्ड (२०००) भी बनाई गई। २००९ में क्रिस्टोफर लॉयड अभिन्न अमेरिकी फिल्म कॉल ऑफ़ द वाइल्ड का भी प्रदर्शन हुआ।

सबसे बुजुर्ग जैक थॉर्नटन
एक कुत्ते की आदमी के प्रति हिंसा और बलिदान का प्रदर्शन करने कथानक द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर १९२३ से अब तक जितनी फ़िल्में बनी हैं, उनमे जैक मुलहल, क्लार्क गेबल, चार्लटन हेस्टन, रिक स्क्रॉडर, रुट्गर हॉयर और क्रिस्टोफर लॉयड ने कुत्ते के दोस्त जैक थॉर्नटन की भूमिका की हैं। अब इस भूमिका को ७७ साल के हैरिसन फोर्ड कर रहे हैं। वह जैक थॉर्नटन की भूमिका करने वाले सबसे बुजुर्ग एक्टर हैं।

वेस्टर्न फिल्मो से पहचाने गए फोर्ड
स्टार वार्स की मौलिक त्रयी में हान सोलो  की भूमिका से मशहूर हुए, हैरिसन फोर्ड के फिल्म करियर की शुरुआत, १९६४ से कोलंबिया पिक्चर्स की फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाओं से हुई थी। उन्हें फिल्म डेड हीट ऑन अ मेरी-गो-राउंड में एक नौकर की बड़ी भूमिका मिली। १९६७ में रिलीज़ वेस्टर्न फिल्म अ टाइम फॉर किलिंग ने हैरिसन फोर्ड को स्थापित कर दिया।