लिपस्टिक अंडर माय बुरका में अपने अनातारंग दृश्यों से चर्चित होने वाली अभिनेत्री आहाना कुमरा की अगली फिल्म विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म खुदा हाफिज होगी । फारुक कबरी निर्देशित इस फिल्म में आहना एक अरबी एजेंट की भूमिका कर रही हैं । इस फिल्म की शूटिंग ९ अक्टूबर से उज्बेकिस्तान में शुरू हो चुकी है। फिल्म में विद्युत् जामवाल और आहना कुमार की जोड़ी नहीं बन रही । क्योंकि, इस फिल्म की कहानी विद्युत के किरदार समीर और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। मगर, फिल्म के काफी दृश्यों में, विद्युत् जामवाल और आहना कुमरा के चरित्र आमने-सामने आयेंगे । इस फिल्म में आहना को काफी एक्शन भी करने हैं । इसके लिए आहना किक बॉक्सिंग और बॉक्सिंग का गहन प्रशिक्षण ले रही हैं । इस प्रशिक्षण के दौरान, आहना की गर्दन में दर्द भी होने लगता है । लेकिन, आहना कहती हैं, “मुझे पता नहीं था कि एक्शन सीन इतने कठिन होते है । लेकिन यह आपकी तैयारी का एक हिस्सा होते है । मैं कह सकती हूं कि हम लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं।“ फारुक कबीर इस फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान के सबसे पुराने शहरों में से एक खिव्हा में कर रहे है । इस फिल्म की शूटिंग सिल्क रोड पर भी होगी । यह शूटिंग शिड्यूल नवंबर के मध्य तक पूरा हो जाएगा । उसके बाद, फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Aahna Kumra. Show all posts
Showing posts with label Aahna Kumra. Show all posts
Sunday, 10 November 2019
Aahana Kumra ने कहा, खुदा हाफिज
Labels:
Aahna Kumra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 4 June 2019
फुटबॉल के मैदान पर गोल बरसाते Bombers
जी५ ओरिजिनल्स (Zee5 Originals) की सीरीज बॉम्बर्स (Bombers) के टाइटल से गलतफहमी हो सकती है कि यह
सीरीज आतंकवादियों पर कोई धारावाहिक है। लेकिन, वास्तव में
ऐसा नहीं है।
ज़ी५ ओरिजिनलस की सीरीज द फाइनल कॉल (The Final Call), करेनजित
कौर: द अनटोल्ड स्टोरी (Karenjit Kaur: The Untold Story), अभय (Abhay), आदि सीरीज की कड़ी
में यह बॉम्बर्स (Bombers) भी हैं। यह बॉम्बर्स दरअसल कोई आतंकवादी समूह नहीं,
बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों का एक समूह है।
यह सीरीज पश्चिम बंगाल में चंदननगर
इलाके पर केन्द्रित स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज की कहानी चंदननगर की
फुटबॉल टीम बॉम्बर्स एफसी पर घूमेगी। यह टीम लगातार मैच जीतती रहती है। लेकिन एक
हादसा सब कुछ बिखेर कर रख देता है। क्या बॉम्बरस की टीम का प्रत्येक सदस्य इस
हादसे से उबर कर फुटबॉल के मैदान पर उतर पायेगा?
इस सीरीज
में फुटबॉल खिलाड़ी और उनके साथियों की भूमिका वरुण मित्रा (Varun Mitra),
आहना कुमरा (Ahna Kumra), सपना पब्बी (Sapana Pabbi), रणवीर शोरे (Ranveer Shorey),
प्रिंस नरूला (Prince Narula), मेयांग चांग (Meiyang Chang), अनूप सोनी (Anup Soni),
ताहेर अली (Taher Ali) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) कर रहे हैं।
इन कलाकारों की अहम् भूमिका के
अलावा रोहन राय, शिवम् पाटिल, मृदुल दास,
दानिश पंडोर, अभिलाष कुमार, साकिब अयूबी,
देव शर्मा और गौरव शर्मा की भूमिकाये भी ख़ास हैं।
इस सीरीज में फिल्म
जलेबी के एक्टर वरुण मित्रा फुटबॉल खिलाड़ी बादोल की भूमिका कर रहे है। योर्स
ट्रूली (Yours Truly) की अहाना कुमरा, बादोल की प्रेमिका संजना की भूमिका कर रही
हैं. मेइयंग चांग ने टोकी, रणवीर शोरे ने देबू दा,
जाकिर हुसैन ने सोमू दा, सपना पब्बी
ने एंडी, प्रिंस नरूला ने बाली और अनूप सोनी ने मानिक
की भूमिकाये की हैं।
इस सीरीज का निर्देशन विशाल फरिआ कर रहे हैं। यह सीरीज २२ जून
से स्ट्रीम होगी।
Labels:
Aahna Kumra,
Anup Soni,
Sapana Pabbi,
Varun Mitra,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 7 January 2019
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की प्रियंका वाड्रा अहाना कुमरा (Aahna Kumra)
शार्ट फिल्म और टीवी सीरीज से अपने
एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आहना कुमरा को पहली बार, अमिताभ
बच्चन के साथ टीवी सीरीज युद्ध में, अमिताभ बच्चन की बेटी तरुणी की भूमिका से
पहचाना गया।
फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में दे दना दन बोल्ड दृश्यों ने कुमरा
को चर्चित और विवादित कर दिया। आहना के कुछ् चर्चित प्रोजेक्ट में इनसाइड एज काफी
ख़ास है।
आहना कुमरा काफी बोल्ड और सेक्सी हैं।
उनके, अपनी सोशल साइट्स में डाले गए चित्र इसकी
पुष्टि करते हैं। अब वह, ११ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में
प्रियंका गाँधी की भूमिका में नज़र आयेंगी। अनुपम खेर की, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका
वाली यह फिल्म विवादों के घेरे में हैं।
इस फिल्म के राजनीतिक नफे-नुकसान तो होंगे ही, आहना कुमरा को फायदा तब हो, जब
उनकी भूमिका सुर्ख़ियों में आये। क्या बड़े
परदे पर प्रियंका गाँधी वाड्रा बन कर आहना कुमरा दर्शकों का ध्यान खींच पाएंगी !
आहना कुमरा, पिछले दिनों, वेब सीरीज रंगबाज़ की शूटिंग करने लखनऊ
गई थी। यह सीरीज, उत्तर प्रदेश के कुख्यात हत्यारे श्रीप्रकाश शुक्ल के जीवन पर है। इस
सीरीज में वह, लखनऊ के मशहूर होटल क्लार्क्स अवध की
रिसेप्शनिस्ट की भूमिका कर रही हैं।
श्रीप्रकाश शुक्ल इसी होटल में अक्सर ठहरा करता था।
इस सीरीज की शूटिंग के दौरान लखनऊ और खास तौर
पर इस होटल में आकर कुमरा अतीत की यादों
में खो गई। वह अपने बाल्यकाल में अपने पिता और परिवार के साथ इसी होटल में
डिनर किया करती थी।
सांग वीडियो कांच के - समीरा कोप्पिकर - क्लिक करें
Labels:
Aahna Kumra,
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)