Showing posts with label Sapana Pabbi. Show all posts
Showing posts with label Sapana Pabbi. Show all posts

Tuesday, 4 June 2019

फुटबॉल के मैदान पर गोल बरसाते Bombers




जी५ ओरिजिनल्स (Zee5 Originals) की सीरीज बॉम्बर्स (Bombers) के टाइटल से गलतफहमी हो सकती है कि यह सीरीज आतंकवादियों पर कोई धारावाहिक है। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है।

ज़ी५ ओरिजिनलस की सीरीज द फाइनल कॉल (The Final Call), करेनजित कौर: द अनटोल्ड स्टोरी (Karenjit Kaur: The Untold Story), अभय (Abhay), आदि सीरीज की कड़ी में यह बॉम्बर्स (Bombers) भी हैं। यह बॉम्बर्स दरअसल कोई आतंकवादी समूह नहीं, बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों का एक समूह है।

यह सीरीज पश्चिम बंगाल में चंदननगर इलाके पर केन्द्रित स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज की कहानी चंदननगर की फुटबॉल टीम बॉम्बर्स एफसी पर घूमेगी। यह टीम लगातार मैच जीतती रहती है। लेकिन एक हादसा सब कुछ बिखेर कर रख देता है। क्या बॉम्बरस की टीम का प्रत्येक सदस्य इस हादसे से उबर कर फुटबॉल के मैदान पर उतर पायेगा?

इस सीरीज में फुटबॉल खिलाड़ी और उनके साथियों की भूमिका वरुण मित्रा (Varun Mitra), आहना कुमरा (Ahna Kumra), सपना पब्बी (Sapana Pabbi), रणवीर शोरे (Ranveer Shorey), प्रिंस नरूला (Prince Narula), मेयांग चांग (Meiyang Chang), अनूप सोनी (Anup Soni), ताहेर अली (Taher Ali) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) कर रहे हैं।

इन कलाकारों की अहम् भूमिका के अलावा रोहन राय, शिवम् पाटिल, मृदुल दास, दानिश पंडोर, अभिलाष कुमार, साकिब अयूबी, देव शर्मा और गौरव शर्मा की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

इस सीरीज में फिल्म जलेबी के एक्टर वरुण मित्रा फुटबॉल खिलाड़ी बादोल की भूमिका कर रहे है। योर्स ट्रूली (Yours Truly) की अहाना कुमरा, बादोल की प्रेमिका संजना की भूमिका कर रही हैं. मेइयंग चांग ने टोकी, रणवीर शोरे ने देबू दा, जाकिर हुसैन ने सोमू दा, सपना पब्बी ने एंडी, प्रिंस नरूला ने बाली और अनूप सोनी ने मानिक की भूमिकाये की हैं।

इस सीरीज का निर्देशन विशाल फरिआ कर रहे हैं। यह सीरीज २२ जून से स्ट्रीम होगी।


Sunday, 12 August 2018

सपना खामोशियाँ पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म मर गए ओये लोको का ट्रेलर कल (१३ अगस्त को) रिलीज़ होने जा रहा है।

इस कॉमेडी फिल्म में गिप्पी एक बार फिर बिन्नू ढिल्लों के साथ जोड़ी बना रहे हैं। इस जोड़ी के बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही सफल एक्टर हैं और इनके खुद की फिल्म निर्माण कंपनी भी है।

मर गए ओये लोको का निर्माण गिप्पी ग्रेवाल के कंपनी हंबल मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत हो रहा है।  इस फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने ही लिखा है।

इस कॉमेडी फिल्म में, गिप्पी ग्रेवाल एक जीवित व्यक्ति और फिर उसका भूत बने हैं।

कहानी क्या है, फिल्म देख कर मालूम पड़ेगा, लेकिन इतना तय है कि ३१ अगस्त को दर्शक हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन सिमरनजीत सिंह ने किया है। मर गए ओये लोको, सिमरनजीत सिंह की गिप्पी ग्रेवाल के साथ तीसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों, अरदास और मंजे बिस्तरे कर चुके हैं।

फिल्म की एक नायिका परमिंदर गिल हैं।

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू हो रहा है। सपना पब्बी फ्लॉप हिंदी फिल्म खामोशियाँ में गुरमीत चौधरी की नायिका बनी थी।

वही, गिप्पी ग्रेवाल का हिंदी फिल्म डेब्यू, फरहान अख्तर के साथ फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) से हुआ था।

इसी फिल्म से, गायक गुरु रंधावा, पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के लिए प्ले बैक सिंगिंग कर रहे हैं।

अगर, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म मर गए ओये लोको हिट हो गई तो गिप्पी ग्रेवाल के प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक सिमरनजीत सिंह के साथ उनकी लगातार तीन साल हिट होने वाली तीसरी फिल्म होगी।  


सफल नहीं होती फ्रैंचाइज़ी फिल्म की तीसरी फ़िल्म- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 2 February 2016

सपना पब्बी बोर्न इनटू ब्रॉथेल

विशेष फिल्मस के बैनर तले बनी साधारण फिल्म खामोशियाँ से फ्लॉप डेब्यू करने वाली सपना पब्बी ने दर्शकों का ध्यान अनिल कपूर के शो '२४' से अपनी ओर खींचा था। सपना हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करने का सपना देखती आई हैं।  अब उन्हें यह चुनौती मिली है ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली के हिंदी संस्करण से।  २००४ में ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म बॉर्न टू ब्रॉथल कलकत्ता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी की वैश्याओं और उनके बच्चो की दशा पर बनाई गई थी।  इस डॉक्यूमेंट्री के हिंदी संस्करण में सपना पब्बी एक वैश्या का किरदार कर रही हैं।  इस  फिल्म में सपना के अलावा सीमा बिस्वास और दिव्या दत्ता भी हैं।  ज़ना ब्रिस्की और रॉस कॉफ़मैन द्वारा लिखित और निर्देशित डॉक्यूमेंट्री इन वैश्याओं की रियल स्टोरी थी।  हिंदी संस्करण का निर्देशन अरूप दत्त कर रहे हैं।  इस  फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है।  इसलिए सपना रियल किरदारों को नज़दीक से देखने और समझने के लिए कोलकत्ता  जा रही हैं।