सलमान खान (Salman Khan) की 'वीर' एक्ट्रेस
ज़रीन खान (Zareen Khan) की गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ दूसरी पंजाबी फिल्म डाका की शूटिंग शुरू हो गई
है। यह फिल्म, पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ
दो फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की पहली फिल्म है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायना पेंटी (Diana Penty) की फिल्म
कॉकटेल के अंग्रेजी बीट रे के गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और ज़रीन खान (Zareen Khan) की एक साथ पहली
फिल्म जट्ट जेम्स बांड थी । इस फिल्म से ही ज़रीन खान का पंजाबी फिल्म डेब्यू हुआ
था।
खास बात यह है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने ही लिखा
है।इस फिल्म के निर्देशक मंजे बिस्तरे के
निर्देशक बलजीत सिंह देव (Baljit Singh Dev) हैं।
डाका की
शूटिंग पूरी हो जाने के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की दूसरी सहकार फिल्म की शूटिंग २० अप्रैल से शुरू हो
जाएगी।
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की इस साल दो
फ़िल्में रिलीज़ होनी है। इस साल रिलीज़ होने
वाली पहली फिल्म, २०१७ में रिलीज़ फिल्म मंजे बिस्तरे की
सीक्वल फिल्म मंजे बिस्तरे २ होगी, जो १२
अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी। दूसरी फिल्म
चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ २४ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल की नायिका सरगुन मेहता (Sargun Mehta) है।
इम्तियाज़ अली की फिल्म मे कार्तिक और सारा - क्लिक करें