Showing posts with label Gippy Grewal. Show all posts
Showing posts with label Gippy Grewal. Show all posts

Sunday, 31 March 2019

ज़रीन खान और गिप्पी ग्रेवाल का डाका



सलमान खान (Salman Khan) की 'वीर' एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) की गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ दूसरी पंजाबी फिल्म डाका की शूटिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म, पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ दो फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की पहली फिल्म है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायना पेंटी (Diana Penty) की फिल्म कॉकटेल के अंग्रेजी बीट रे के गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और ज़रीन खान (Zareen Khan) की एक साथ पहली फिल्म जट्ट जेम्स बांड थी । इस फिल्म से ही ज़रीन खान का पंजाबी फिल्म डेब्यू हुआ था।


खास बात यह है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने ही लिखा है।इस फिल्म के निर्देशक मंजे बिस्तरे के निर्देशक बलजीत सिंह देव (Baljit Singh Dev) हैं।

डाका की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की दूसरी सहकार फिल्म की शूटिंग २० अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म, २०१७ में रिलीज़ फिल्म मंजे बिस्तरे की सीक्वल फिल्म मंजे बिस्तरे २ होगी, जो १२ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।  दूसरी फिल्म चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ २४ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल की नायिका सरगुन मेहता (Sargun Mehta) है।


इम्तियाज़ अली की फिल्म मे कार्तिक और सारा - क्लिक करें 

Sunday, 12 August 2018

सपना खामोशियाँ पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म मर गए ओये लोको का ट्रेलर कल (१३ अगस्त को) रिलीज़ होने जा रहा है।

इस कॉमेडी फिल्म में गिप्पी एक बार फिर बिन्नू ढिल्लों के साथ जोड़ी बना रहे हैं। इस जोड़ी के बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही सफल एक्टर हैं और इनके खुद की फिल्म निर्माण कंपनी भी है।

मर गए ओये लोको का निर्माण गिप्पी ग्रेवाल के कंपनी हंबल मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत हो रहा है।  इस फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने ही लिखा है।

इस कॉमेडी फिल्म में, गिप्पी ग्रेवाल एक जीवित व्यक्ति और फिर उसका भूत बने हैं।

कहानी क्या है, फिल्म देख कर मालूम पड़ेगा, लेकिन इतना तय है कि ३१ अगस्त को दर्शक हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन सिमरनजीत सिंह ने किया है। मर गए ओये लोको, सिमरनजीत सिंह की गिप्पी ग्रेवाल के साथ तीसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों, अरदास और मंजे बिस्तरे कर चुके हैं।

फिल्म की एक नायिका परमिंदर गिल हैं।

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू हो रहा है। सपना पब्बी फ्लॉप हिंदी फिल्म खामोशियाँ में गुरमीत चौधरी की नायिका बनी थी।

वही, गिप्पी ग्रेवाल का हिंदी फिल्म डेब्यू, फरहान अख्तर के साथ फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) से हुआ था।

इसी फिल्म से, गायक गुरु रंधावा, पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के लिए प्ले बैक सिंगिंग कर रहे हैं।

अगर, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म मर गए ओये लोको हिट हो गई तो गिप्पी ग्रेवाल के प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक सिमरनजीत सिंह के साथ उनकी लगातार तीन साल हिट होने वाली तीसरी फिल्म होगी।  


सफल नहीं होती फ्रैंचाइज़ी फिल्म की तीसरी फ़िल्म- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 19 December 2017

गिप्पी ग्रेवाल का सिंगल नै षड डा

पंजाबी फिल्म एक्टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल का सिंगल नै षड डा चार्टबस्टर साबित हो रहा है।  इस एल्बम के विडियो में खूबसूरत डीजे नताशा उनके साथ तेज़ बीट पर रफ़्तार से भरा डांस करती नज़र आती हैं।  इस गीत को जानी ने लिखा है। संगीत जस्सी कात्याल का है। इस विडियो को विनिल मार्कन ने डायरेक्ट किया है। गिप्पी ग्रेवाल की कंपनी हम्बल म्यूजिक के अंतर्गत रिलीज़ गिप्पी का यह तीसरा एल्बम है।  नै षड डा एक तेज़ म्यूजिक वाला, जिसमे शहरी और पंजाबी आबादी को ध्यान में रखते हुए ढोलताशे जैसे भारी उपकरणों की बीट का इस्तेमाल किया गया है।  यह एक ऊर्जा से भरा डांस नंबर है। जिन श्रोताओं ने ऑस्कर और अंग्रेजी बीट को पसंद किया है, उन्हें यह गीत काफी पसंद आने वाला है। इस गीत की थीम काफी प्रेरक है। एक लड़की अपने पुरुष मित्र से शराब पीने की आदत छोड़ने को कह रही है।  लड़का इसका जवाब नै षड डा स्टाइल में देता है। गिप्पी कहते हैं, “अपने प्रशंसकों को लिए यह मेरी न्यू इयर गिफ्ट है।” गिप्पी ने हम्बल म्यूजिक की स्थापना अगस्त २०१७ में की थी। इसे अच्छा रिस्पांस मिला है। गिप्पी ने यह नई कंपनी नयी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और प्लेटफार्म देने के ख्याल से बनाई है। वह हम्बल म्यूजिक लेबल के अंतर्गत अब तक १२ गीत रिलीज़ कर चुके हैं।  जहाँ तक गिप्पी ग्रेवाल के अभिनय के शौक का सवाल है, वह ज़ल्द ही युद्ध फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह मे एक सैनिक की केंद्रीय भूमिका में नज़र आयेंगे। कैरी ऑन जट्टा २ और मंजे बिस्तरे २ उनकी रिलीज़ होने वाली अन्य फ़िल्में हैं।