Sunday, 12 August 2018

सपना खामोशियाँ पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म मर गए ओये लोको का ट्रेलर कल (१३ अगस्त को) रिलीज़ होने जा रहा है।

इस कॉमेडी फिल्म में गिप्पी एक बार फिर बिन्नू ढिल्लों के साथ जोड़ी बना रहे हैं। इस जोड़ी के बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही सफल एक्टर हैं और इनके खुद की फिल्म निर्माण कंपनी भी है।

मर गए ओये लोको का निर्माण गिप्पी ग्रेवाल के कंपनी हंबल मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत हो रहा है।  इस फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने ही लिखा है।

इस कॉमेडी फिल्म में, गिप्पी ग्रेवाल एक जीवित व्यक्ति और फिर उसका भूत बने हैं।

कहानी क्या है, फिल्म देख कर मालूम पड़ेगा, लेकिन इतना तय है कि ३१ अगस्त को दर्शक हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन सिमरनजीत सिंह ने किया है। मर गए ओये लोको, सिमरनजीत सिंह की गिप्पी ग्रेवाल के साथ तीसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों, अरदास और मंजे बिस्तरे कर चुके हैं।

फिल्म की एक नायिका परमिंदर गिल हैं।

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू हो रहा है। सपना पब्बी फ्लॉप हिंदी फिल्म खामोशियाँ में गुरमीत चौधरी की नायिका बनी थी।

वही, गिप्पी ग्रेवाल का हिंदी फिल्म डेब्यू, फरहान अख्तर के साथ फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) से हुआ था।

इसी फिल्म से, गायक गुरु रंधावा, पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के लिए प्ले बैक सिंगिंग कर रहे हैं।

अगर, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म मर गए ओये लोको हिट हो गई तो गिप्पी ग्रेवाल के प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक सिमरनजीत सिंह के साथ उनकी लगातार तीन साल हिट होने वाली तीसरी फिल्म होगी।  


सफल नहीं होती फ्रैंचाइज़ी फिल्म की तीसरी फ़िल्म- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: