Sunday 12 August 2018

आज शाम 'गोल्ड' का जश्न !

सत्तर साल पहले, आज ही के दिन (१२ अगस्त १९४८) , भारत की हॉकी टीम ने, ओलंपिक्स हॉकी में, इंग्लैंड की टीम को हरा कर, आज़ादी के बाद का पहला हॉकी  का गोल्ड जीता था।

भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक्स का स्वर्ण पदक जीतने की घटना पर ही है निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड।

यह फिल्म तीन दिन बाद१५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ हो रही है।

लेकिन, अक्षय कुमार अपनी फिल्म की सफलता के जश्न को मनाने से पहले, सत्तर साल पहले, लंदन में हुए जश्न को मना लेना चाहते हैं।

इसलिए, आज शाम ७ बजे से देश के प्रतिष्ठित स्थानों को सुनहरा सजा कर, गोल्ड जीतने का जश्न मनाया जाएगा।

अगर आप, शाम ७ बजे के आसपास मुंबई में छत्रपति शिवजी टर्मिनस, अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट, जयपुर में स्टेचू सर्किल, कानपूर में जेके टेम्पल, दिल्ली में पीवीआर प्लाजा, कनाट प्लेस, पुणे में मगरपट्टा सिटी और कोलकाता में प्रिंसेप मेमोरियल की तरफ मौजूद हो तो ज़रूर इन जगहों पर पहुँच जाएँ।

शायद आपको भी याद आ जाएँ ७० साल पहले के गौरवपूर्ण क्षण !

अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली, रीमा कागती की लिखी और निर्देशित फिल्म गोल्ड १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल, निकिता दत्ता, दलीप ताहिल, आदि दे रहे हैं।  


सपना खामोशियाँ पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment