Showing posts with label Zareen Khan. Show all posts
Showing posts with label Zareen Khan. Show all posts

Monday 11 November 2019

वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी Zareen Khan की फिल्म


सलमान  खान की फिल्म वीर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ज़रीन खान की नई फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले के रिलीज़ होने की खबर  आई है।  यह रोमांस फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में ज़रीन खान का रोमांस अंशुमान झा बने हैं।  फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। फिल्म के दूसरे  कलाकारों में गुरफ़तेह पीरज़ादा और रवि खानविलकर के नाम उल्लेखनीय हैं।

हम भी अकेले तुम भी अकेले की नायिका ज़रीन खान के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत  सलमान खान की फिल्म वीर से हुई थी।  इसके  बावजूद वह बॉलीवुड में अपना खास मुकाम नहीं बना पाई।हालाँकि, उनके खाते में हाउसफुल २हेट स्टोरी २, वजह तुम हो और १९२१ जैसी चर्चित फ़िल्में दर्ज हैं।  फिलहाल, वह पंजाबी फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं।

इलाहबाद के अंशुमान झा का हिंदी फिल्म करियर लव सेक्स एंड धोका से शुरू हुआ था।  वह किस्मत लव पैसा दिल्ली, बॉयज तो बॉयज हैं, फग्ली, चौरंगा, एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।  वह भी ज़रीन की तरह अपना मुकाम बनाने में नाकामयाब रहे हैं।

हरीश व्यास की बतौर डायरेक्टर चौथी फिल्म है हम भी अकेले तुम भी अकेले। दिल्ली हाइट्स जैसी फिल्म के सह निर्देशक रहे हरीश व्यास की पहली हिंदी फिल्म प्रॉपर पटोला थी। उनकी दो अन्य फ़िल्में अंग्रेजी में कहते हैं और देसी हैं। देसी अभी रिलीज़ नहीं हो पाई है।

हम भी अकेले तुम भी अकेले का वर्ल्ड प्रीमियर HBO द्वारा साउथ एशियन फिल्म्स के अंतर्गत न्यूयॉर्क सिटी में २२ नवम्बर को किया जाएगा।

Sunday 27 October 2019

Zareen Khan का पंजाब में डाका !


विक्रम भट्ट की, २०१८ में रिलीज़ हॉरर फिल्म १९२१ में रोज की भूमिका करने के बाद, हिंदी फिल्मों से बिलकुल नदारद हो गई, ज़रीन खान की केवल एक हिंदी फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले ही निर्माणाधीन है।  हरीश व्यास के निर्देशन में इस फिल्म में, ज़रीन खान, एक्टर अंशुमान झा के साथ रोमांस करेंगी। इसके अलावा कोई भी दूसरी हिंदी फिल्म निर्माणाधीन तक नहीं है।

क्षेत्रीय फिल्मों में ज़रीन करियर
लेकिन, क्षेत्रीय फिल्मों में ज़रीन खान का करियर ज़रीन यानि सुनहरा है। इसी साल, उनकी एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म चाणक्य रिलीज़ हुई है। एक्टर गोपीचंद के रॉ एजेंट की, पाकिस्तान में एजेंट ज़ुबेदा की भूमिका ज़रीन खान ने ही की थी। फिल्म के लिहाज़ से यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।  इस फिल्म से, ज़रीन खान का तेलुगु फिल्म डेब्यू हुआ है। इस फिल्म ने, चिरंजीवी की पीरियड एक्शन फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी के सामने बढ़िया प्रदर्शन किया है।

गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘डाका’
पंजाबी फिल्मों के तो ज़रीन खान का जलवा है। गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म जट्ट जेम्स बांड (२०१४) से ज़रीन का पंजाबी फिल्म डेब्यू हुआ था। वह इस समय दो पंजाबी फ़िल्में कर रही हैं। फिल्म डाका में वह एक बार फिर गिप्पी ग्रेवाल की नायिका हैं। यह एक बड़ी फिल्म है, जिसमे टी-सीरीज भी भागीदार है। यह फिल्म १ नवंबर को रिलीज़ होगी। वह, निर्माता गिप्पी ग्रेवाल की कॉमेडी फिल्म फट्टे डिंडे चक्क पंजाबी में बिन्नू ढिल्लों की नायिका हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीप कंग कर रहे हैं। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होगी।

Sunday 31 March 2019

ज़रीन खान और गिप्पी ग्रेवाल का डाका



सलमान खान (Salman Khan) की 'वीर' एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) की गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ दूसरी पंजाबी फिल्म डाका की शूटिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म, पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ दो फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की पहली फिल्म है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायना पेंटी (Diana Penty) की फिल्म कॉकटेल के अंग्रेजी बीट रे के गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और ज़रीन खान (Zareen Khan) की एक साथ पहली फिल्म जट्ट जेम्स बांड थी । इस फिल्म से ही ज़रीन खान का पंजाबी फिल्म डेब्यू हुआ था।


खास बात यह है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने ही लिखा है।इस फिल्म के निर्देशक मंजे बिस्तरे के निर्देशक बलजीत सिंह देव (Baljit Singh Dev) हैं।

डाका की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की दूसरी सहकार फिल्म की शूटिंग २० अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म, २०१७ में रिलीज़ फिल्म मंजे बिस्तरे की सीक्वल फिल्म मंजे बिस्तरे २ होगी, जो १२ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।  दूसरी फिल्म चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ २४ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल की नायिका सरगुन मेहता (Sargun Mehta) है।


इम्तियाज़ अली की फिल्म मे कार्तिक और सारा - क्लिक करें 

Sunday 6 January 2019

ज़रीन खान (Zareen Khan) का मादक योग (भोग) आसान

Saturday 6 January 2018

डर को दूर करने के लिए की 1921- ज़रीन खान

ज़रीन खान को भूतों से डर लगता है।  भूतों वाली फिल्म  देख लेने के बाद कई कई दिन सो नहीं पातीं।  तो फिर भूतों वाली हॉरर फिल्म १९२१ क्यों की ? क्या वह अनप्रोफेशनल हैं ? वह किस बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती हैं ? अक्सर २ विवाद के बारे में भी ज़रीन खान की बात- 
फिल्म १९२१ के अनुभव के बारे में बताएं !
फिल्म १९२१ करने का अलग ही मजा था।  विक्रम भट्ट के साथ काम करने में अच्छा अनुभव हुआ। बहुत ज्यादा ठण्ड और बेहतरीन टीम के साथ फिल्म की शूटिंग हुयी। विक्रम सर के साथ काम करने में बहुत मजा आया और कई बातें सीखने को मिली। 
आपको डर लगता है ?
वैसे तो ये हॉरर फिल्म है और मुझे भूतों से बहुत डर लगता है। अक्सर कभी मुझे कहीं जाने में डर लगता है तो हम मुसलमानो को एक मंत्र बताया गया है। मैं उस मंत्र को मन में बोल लेती हूँ।  फिल्म के सेट्स पर भी कई डरावनी घटनाएं घटी। हमने कई सारे हॉंटेड जगहों पर शूटिंग की। 
डर लगता है तो फिल्म क्यों की ?
चैलेंज था ! और मुझे चैलेंज एक्सेप्ट करना बहुत पसंद हैं। विक्रम सर के साथ काम भी करना था।  कई हॉन्टेड जगहों पर हमने काम किया। मैं भूतों वाली फिल्में देखती हूँ तो मुझे कई रातों तक नींद नहीं आती, उसी डर को दूर भी करना था। 
सेट पर आप डरीं ?
मुझे एक बार डर लगा, जब इंसान लोगों को भूत बनाया गया था। उन्हें देखकर भी मुझे डर लग जाता था। ऊपरवाला ना करे की असल जिदंगी में कभी भूत से पाला पड़े। 
कंट्रोवर्सी आपका पीछा नहीं छोड़ती ?
पिछली फिल्म अक्सर २ के दौरान बहुत सारी गलत बातें मेकर्स की तरफ से मेरे बारे में फैलाई गयीं, जबकि मैं एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हूँ। हमेशा समय पर सेट पर रहती हूँ। तबियत चाहे कितनी भी खराब हो, अपना काम पूरा जरूर करती हूँ। मेरे बारे में जो भी कहा गया वह गलत था। वैसे उस बात का जिक्र मैंने सलमान खान से भी नहीं किया। 
बायोपिक करना चाहेंगी?
मेरी पसंदीदा रानी लक्ष्मीबाई हैं, लेकिन उनकी बायोपिक पहले से ही बन रही है।  मैं पूजा भट्ट पर  बायोपिक में उनका रोल निभाना चाहूंगी। 
खाली टाइम में क्या करती हैं ?

मैं खाली टाइम में पियानो सीख रही हूँ। प्रोइफेशनल तरीके से पियानो बजाना जल्द ही सीख जाउंगी। मेरी रेगुलर क्लासेस चल रही हैं।