Showing posts with label AlluArjun. Show all posts
Showing posts with label AlluArjun. Show all posts

Friday, 20 December 2024

#AlluArjun की #Pushpa2 से पीछे #ShahrukhKhan की #Mufasa !







आज भारत के बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ द रूल के साथ तमिल फिल्म विदुथलाई, कन्नड़ फिल्म Ui, तेलुगु फिल्म बछाला मल्ली और मलयालम फिल्म मार्को के साथ हॉलीवुड फिल्म मुफासा प्रदर्शित हो गई।

 

 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ को केवल हॉलीवुड फिल्म मुफासा की टक्कर दे सकती थी।  क्योंकि, इस फिल्म के मुख्य चरित्र मुफासा का वॉइसओवर हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने किया है।

 

 

विगत वर्ष २०२३ में, शाहरुख़ खान की दो फिल्मों जवान और पठान ने वर्ल्डवाइड १००० करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय किया था। उन्हें पूरी दुनिया का बादशाह बताया जा रहा था।किन्तु, अल्लू अर्जुन की पुष्पा २ ने, जवान और पठान के कीर्तिमान को मात्रा १० दिनों में ध्वस्त आकर दिया था।  यहाँ तक कि पुष्पा २ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस अपर ६०० करोड़ का क्लब भी ११ दिनों के अंदर बना दिया।  यह कहा जा रहा है कि अपने लाइफटाइम में पुष्पा २ साथ सौ करोड़ क्लब की स्थापना कर ७५० करोड़ का विशुद्ध  कारोबार कर जाएगी।

 

 

इसीलिए, आज प्रदर्शित मुफासा की तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २ से टक्कर की तरह देखा जा रहा था।  ऐसा लगा जैसे मुफासा खुद शाहरुख़ खान है। किन्तु, सुबह के शो ने यह  आभास दे दिया कि  बॉक्स ऑफिस पर बादशाह कौन है।

 

 

शाहरुख़ खान की वॉइसओवर वाली फिल्म मुफासा की ओपनिंग ६.०९ प्रतिशत अर्थात १.३८ करोड़ की रही, वही तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित पुप्षा २ ने ७.२५ की ओपनिंग लेते हुए २.१६ करोड़ का कारोबार कर लिया है।

 

 

यहाँ स्पष्ट करते चलें कि भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआरआइनॉक्स ने पुष्पा २ के तीसरे साप्ताहांत की बुकिंग बिलकुल बंद कर दी थी. किन्तु, यदि ऐसा न किया गया होता तो पुष्पा २ के सप्ताहांत की सुबह का कारोबार कुछ अधिक ही होता.

Tuesday, 10 December 2024

#Pushpa2 के कीर्तिमान, शीर्ष पर #AlluArjun

 


अल्लू अर्जुन की की ५ दिसम्बर को प्रदर्शित फिल्म पुष्पा 2 - द रूल ने ५०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है. इसमें हिंदी संस्करण के २८५ करोड़ सम्मिलित है.

 



पुष्पा २ ने, हिंदी भाषा की फिल्मों के द्वारा रचे गए सप्ताहांत के कीर्तिमान भंग कर दिए है. पुष्पा २ ने, किसी एक दिन में सबसे अधिक ८० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया है. पुष्पा ने चार दिनों में, दो बार ७० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया. इतना ही नहीं, इन प्रथम चार दिनों में प्रत्येक दिन, पुष्पा २ का व्यवसाय ही सबसे अधिक है.



 

सप्ताहांत में सभी संस्करणों में 500 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन किया है, और इसमें हिंदी में 285+ करोड़ का विशाल नेट कलेक्शन भी शामिल है। फिल्म ने हिंदी में वीकेंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, चाहे वो एक दिन हो या वीकेंड लंबे अंतर से।



 

पुष्पा ने सप्ताहांत के सभी चार दिनों में ५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया. पुष्पा २ ने, जहाँ पहले दिन, ७०.३० करोड़ का व्यवसाय कर सप्ताहांत का प्रारंभ किया था. फिल्म ने दुसरे दिन, ५६.९० करोड़, तीसरे दिन ७३.५० करोड़ और चौथे दिन ८५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. 

 



इस प्रकार से पुष्पा २ ने विशुद्ध रूप से ५२९ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है. इसमें से, हिंदी दर्शकों ने सबसे अधिक २८५ करोड़ का योगदान किया है. इतना अधिक व्यवसाय अल्लू अर्जुन की मात्र भाषा में प्रदर्शित मूल संस्करण भी नहीं कर सका है. मूल तेलुगु पुष्पा २ ने १८७ करोड़ से अधिक का ही व्यवसाय किया है. तेलुगु में यह फिल्म केवल एक बार ही ५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर सकी है.

 


 

पुष्पा २, हिंदी फिल्मों में शीर्ष पर व्यवसाय करने वाली तमाम फिल्मों को पछाड़ का पहले स्थान पर है. इस फिल्म ने कल रविवार को ८५ करोड़ का व्यवसाय किया. पुष्पा २ ने यह सम्मान, अब तक शीर्ष पर रही शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को लगभग १४ करोड़ के अंतर से पछाड़ कर प्राप्त किया. जवान ने पहले रविवार ७१.६३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था.

 



सबसे अधिक शीघ्रता से २५० करोड़ की विशुद्ध व्यवसाय करने का श्रेय पुष्पा २ को है. इस फिल्म ने चार दिनों में २२८५.७ करोड़ का विशुद्ध कारोबार किया था. इससे पहले २५० करोड़ चार दिनों में ही कमाने वाली शाहरुख़ खान की फिल्म कावां २५२.०८ करोड़ ही कमाने के कारण पीछे चली गई. इस प्रकार से पुष्पा २ चार दिनों में सबसे अधिक २८५.७० की विशुद्ध कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.

 

 

 

 

पुष्पा २ पहले चार दिनों में सबसे अधिक दर्शक जुटाने वाले फिल्म बन गई है. फिल्म ने प्रीव्यू के इन १.८३ लाख दर्शक जुटाए थे. इसके बाद पहले दिन ७५.०८ लाख, दूसरे दिन ४४.४ लाख, तीसरे दिन ५५.७८ लाख और चौथे दिन ६६ लाख दर्शक जुटा कर कुल २.४३ करोड़ दर्शकों का प्यार पा लिया.

 



पुष्पा २ ने सभी संस्करणों में चौथे दिन शतक जमाते हुए १४१.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. इस प्रकार से यह फिल्म पहले चार दिनों में ही, अपने सभी संस्करणों में ५२९ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय के साथ कुल ६३२ करोड़ का व्यवसाय करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने पूरे विश्व के सिनेमाघरों में सभी भाषाओँ में ८०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है.

 



पुष्पा २ का दोहरा शतक मात्र तीन दिनों में लगा. जबकि शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को दोहरा शतक जमाने में चार दिन और एनिमल को भी चार दिन लगे. अब यह फिल्म २०० करोड़ का व्यवसाय करने वाली शीर्ष की ५० फिल्मों में सम्मिलित हो गई है. यह तीन दिनों में दोहरा शतक जमाने वाली इकलौती फिल्म है.

Wednesday, 4 December 2024

#PushpaTheRule: बॉक्स ऑफिस पर २०० या ३०० रोड़ की ओपनिंग से रूल !



ट्रेड पंडित की भविष्यवाणी है कि अल्लू अर्जुन और सुकुमारन की अभिनेता निर्देशक जोड़ी की फिल्म पुष्पा द रूल पहले दिन शतक जमा लेगी।  यह शतक इकहरा होगा या दोहरा या फिर तिहरा, अलग अलग भविष्यवाणियाँ हैं। किन्तु, टिकट खिड़की पर अग्रिम बुकिंग से तो फिल्म के ३०० करोड़ तक का व्यवसाय करने की पूरी आशा है। 




अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने पहले दिन १० लाख टिकट बिक्री का कीर्तिमान बना लिया है। अब तक फिल्म के सभी भाषाओँ में २१ लाख ९५ हजार से अधिक टिकट बिक चुके है। अभी आज का पूरा दिन बाकी है। स्पष्ट है कि फिल्म आज ३० लाख टिकट बिक्री सुनिश्चित कर लेगी।  कल अर्थात ५ दिसम्बर को क्या होगा ?





पुष्पा का पहला भाग पुष्पा द राइज, २०२१ में १७ दिसम्बर को, जब प्रदर्शित की गई थी, तब दर्शक कोरोना की दहशत में था।  फिल्म पुष्पा १ को बहुत छोटे पैमाने पर, बिना किसी विशेष प्रचार के प्रदर्शित किया गया था। किन्तु, हिंदी दर्शक अल्लू अर्जुन से उनकी तेलुगु फिल्मो से परिचित था।  उसने टीवी और डिजिटल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की हिंदी में अनुवादित फिल्मों को देखा था।  हिंदी पेटी में दर्शकों का एक बड़ा वर्ग बन गया था। 





यही कारण था कि पुष्पा द राइज को दर्शक मिले। इसी का परिणाम था कि पहले दिन ३.३३ करोड़ का प्रारम्भ करने वाली फिल्म ने १२ हफ़्तों में १०८.२६ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। 

 




स्पष्ट रूप से, पुष्पा द राइज ने, अपने सीक्वल को इतना राइज अर्थात उठा दिया था कि आज इस फिल्म के ३०० करोड़ की ओपनिंग लेने की आशा की जा रही है।





कल अर्थात, ५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित हो रही फिल्म पूषा द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदना अपना श्रीवल्ली वाला चरित्र कर रही होंगी।  अभिनेता फहद फासिल के बार फिर क्रूर पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत को नई ऊंचाईयां दे रहे होंगे।  फिल्म के निर्देशक सुकुमार है तथा संगीतकार देवी श्रीप्रसाद है। 




पुष्पा द रूल को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांगला भाषाओं में  डब कर प्रदर्शित किया जायेगा । 

Monday, 20 March 2023

Pushpa The Rule की झलकियाँ ८ अप्रैल को


  

तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन को अपनी तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज (२०२१) के हिंदी संस्करण  से अखिल भारतीय पहचान मिली थी.




यही कारण है कि अब जबकि इस फिल्म के सीक्वल पुष्पा द रूल की शूटिंग धूमधाम से हो रही है, इस फिल्म के प्रति जानने की उत्कट इच्छा दर्शकों में है.




इसे देखते हुए, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के एक्शन दृश्यों की एक झलक ३ मिनट के वीडियो के माध्यम से देने का निर्णय किया है.





इससे फिल्म के धुंआधार एक्शन के बारे में दर्शकों को मालूम होगा. इससे उनमे फिल्म  देखने की उत्सुकता तीव्र होगी. यह झलक ८ अप्रैल २०२३ को जारी किया जाना बताया गया है.





विशेष बात यह है कि पुष्पा द रूल में श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना तो होंगी ही, अभिनेत्री सई पल्लवी और मलयालम फिल्म अभिनेता मोहनलाल को भी शामिल कर कैनवास बड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.




निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा द रूल का बजट ४०० करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म २०२४ में प्रदर्शित की जानी है.




#pushpatherule #alluarjun #rashmikamandana #saipallavi #sukumar #mohanlal @mythriofficial