आज भारत के बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ द रूल के साथ तमिल फिल्म विदुथलाई, कन्नड़ फिल्म Ui, तेलुगु फिल्म बछाला मल्ली और मलयालम फिल्म मार्को के साथ हॉलीवुड
फिल्म मुफासा प्रदर्शित हो गई।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, पुष्पा २ को केवल हॉलीवुड फिल्म मुफासा की
टक्कर दे सकती थी। क्योंकि, इस फिल्म के मुख्य चरित्र मुफासा का वॉइसओवर
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने किया है।
विगत वर्ष २०२३ में, शाहरुख़ खान की दो फिल्मों जवान और पठान ने
वर्ल्डवाइड १००० करोड़ से अधिक का कुल व्यवसाय किया था। उन्हें पूरी दुनिया का
बादशाह बताया जा रहा था।किन्तु, अल्लू अर्जुन की पुष्पा २ ने, जवान और पठान के कीर्तिमान को मात्रा १० दिनों
में ध्वस्त आकर दिया था। यहाँ तक कि
पुष्पा २ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस अपर ६०० करोड़ का क्लब भी ११ दिनों के अंदर बना
दिया। यह कहा जा रहा है कि अपने लाइफटाइम
में पुष्पा २ साथ सौ करोड़ क्लब की स्थापना कर ७५० करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर जाएगी।
इसीलिए, आज प्रदर्शित मुफासा की तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २
से टक्कर की तरह देखा जा रहा था। ऐसा लगा
जैसे मुफासा खुद शाहरुख़ खान है। किन्तु, सुबह
के शो ने यह आभास दे दिया कि बॉक्स ऑफिस पर बादशाह कौन है।
शाहरुख़ खान की वॉइसओवर वाली फिल्म
मुफासा की ओपनिंग ६.०९ प्रतिशत अर्थात १.३८ करोड़ की रही, वही तीन शुक्रवार पहले प्रदर्शित पुप्षा २ ने ७.२५ की ओपनिंग लेते
हुए २.१६ करोड़ का कारोबार कर लिया है।
यहाँ स्पष्ट करते चलें कि भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआरआइनॉक्स ने पुष्पा २ के तीसरे साप्ताहांत की बुकिंग बिलकुल बंद कर दी थी. किन्तु, यदि ऐसा न किया गया होता तो पुष्पा २ के सप्ताहांत की सुबह का कारोबार कुछ अधिक ही होता.