Showing posts with label Anil Sharma. Show all posts
Showing posts with label Anil Sharma. Show all posts

Wednesday, 22 August 2018

क्या उत्कर्ष शर्मा मचा सकेगा ग़दर !

१५ जून २०१८ कोसनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथाआमिर खान की फिल्म लगान के सामने रिलीज़ हुई थी।  उम्मीद की जा रही थी कि लगान के सामने ग़दर एक प्रेम कथा कहीं ठहर नहीं पाएगी।  लेकिनग़दर ने देश के तमाम सिनेमाघरों में ग़दर मचा दिया था।  फिल्म हिंदुस्तान की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई थी। लगभग १९ करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १३३ करोड़ का कारोबार किया था। यह आज के लिहाज़ से ४८६ करोड़ है। फिल्म को ५ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा गया। इस फिल्म के ट्रक ड्राइवर तारा सिंहदेश विभाजन के दौरान भारत छूट गई खूबसूरत पाकिस्तानी सकीना और शादी के बाद उनके बेटे का यह त्रिकोणात्मक ग़दर दर्शकों को बार बार सिनेमाघरों तक खींच रहा था। 

सनी देओल ने  मचाया था पाकिस्तान में ग़दर 
सनी देओल के धुंआधार एक्शन और रवि दीवान और टीनू वर्मा के स्टंट्स से ग़दर काटती इस फिल्म में अमीषा पटेल की खूबसूरती और रोमांस फिल्म को रोमांटिक भी बना रहा था। उनका इकलौता बेटा जीते फिल्म को इमोशनल टच दे रहा था। जबफिल्म में अमीषा पटेल के पिता बने अमरीश पुरी अमीषा को छल से पाकिस्तान ले जाते हैं तो उन्हें वापस लाने के लिए सनी देओल का किरदार पाकिस्तान जाने का फैसला करता है। यहींसनी देओल के साथ हिंदुस्तान से पाकिस्तान के सफर में चल रहे थे उत्कर्ष शर्मा।  उत्कर्ष शर्माफिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के ७ साल के बेटे थे। उनका माँ के लिए बिलखना और मोटी मोटी आँखों से पाकिस्तानी किरदारों को घूरना दर्शकों की तालियां बटोर रहा था। 

जीते से जवान उत्कर्ष शर्मा 
ग़दर एक प्रेम कथा के ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का बेटा जीते अब जवान हो गया है। वहपूरे २४ साल का गबरू जवान बन गया है। कभी पिता अनिल शर्मा नेधर्मेंद्र और सनी देओल के साथ एक से एक सुपर हिट फ़िल्में बनाई थी । उनकी फिल्मों में एक्शन और रोमांस के साथ साथ देश प्रेम की चाशनी हुआ करती थी। इन्ही, अनिल शर्मा नेअब अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को हिंदी फिल्मों का हीरो बनाने का निश्चय किया है। फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का यह बेटा ही  उत्कर्ष शर्मा है।  वह अब अपने पिता अनिल शर्मा के निर्देशन में एक्शन रोमांस फिल्म जीनियस के नायक बन कर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता हैजैसे वह मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी है। फिल्म में उनका टकराव नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के आतंकवादी से होता है। अनिल शर्मा ने अपनी आदत के अनुरूपअपने बेटे के लिए भी एक्शनरोमांसदेश भक्तिगोला-बारूद और गीत संगीत से भरपूर फिल्म  बनाई है। जीनियस का ३ मिनट २० सेकंड का ट्रेलर पूरी तरह से उत्कर्ष के चरित्र को उभारने में कामयाब नज़र आता है।

जीनियस बन कर जीते साबित होंगे उत्कर्ष ?
क्याउत्कर्ष शर्मा जीनियस बन कर दर्शकों को उसी प्रकार से आकर्षित कर पाएंगेजैसे १८ साल पहले जीते के रूप में आकर्षित कर सके थेइस सवाल का जवाब हाँ में देना बहुत आसान नहीं होगा। ग़दर एक प्रेम कथा में उत्कर्ष शर्मा केवल एक किरदार थे।  पूरी फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के किरदारों पर निर्भर थी । जीनियस में यह सुविधा नहीं है। पूरी फिल्म जीते के जीनियस पर केंद्रित है। यानिजो एक्शन सनी देओल ने किये थेवह जीनियस उत्कर्ष को करने हैं। सनी देओल को सुविधा थी कि उनका घूँसा फिल्म दामिनी से ही ढाई किलो का साबित हो चुका था। दर्शक सनी देओल के हर हैरतअंगेज़ एक्शन को स्वीकार कर लेता था।  उत्कर्ष को यह साबित करना है कि हाथ ढाई किलों का न सहीइतना मज़बूत ज़रूर है कि अपने किरदार के एक्शन को स्वीकार्य बना सके । 

संवाद और अभिनय 
सवाल केवल उत्कर्ष की खासियत का नहीं है।  ग़दर एक प्रेम कथा के शक्तिमान द्वारा लिखे गये संवाद ज़बरदस्त और तालियां बटोरू थे। जीनियस के संवाद खुद अनिल शर्मा ने अपनी कहानी पर सुनील सिरवैया और अमजद अली के साथ लिखे हैं।  क्या यह संवाद, ग़दर के शक्तिमान के लिखे संवादों जितने दमदार बन पाए होंगे ?  जहाँ तक अभिनय का सवाल हैउत्कर्ष की संवाद अदायगी तो ठीक ठाक हैलेकिन अभिनय के मामले में उन्हें थोड़ी मेहनत करनी होगी। ग़दर एक प्रेम कथा की खासियत अमीषा पटेल का हुस्न था। वह अपनी भूमिका में खूब फबी थी।  सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री ज़बरदस्त थी। इस लिहाज़ से जीनियस की इशिता चौहान कमज़ोर लगती है। इशिता ने बतौर बाल कलाकार आपका सुरूर और हाईजैक जैसी फ़िल्में की हैं। जीनियस उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म है। वह भारी बदन की एक्टर है।  इसलिएनायक का उनके साथ रोमांस भारी लगता है।

बॉक्स ऑफिस  की लड़ाई दिमाग से 
जीनियस २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। जीनियस की टैग लाइन हैदिल की लड़ाई दिमाग से। अब देखने वाली बात होगी कि उत्कर्ष इस दिल की लड़ाई को किस प्रकार से दिमाग से और कितना अपने ज़बरदस्त घूंसों से लड़ते है। क्योंकिउनका सामनानवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर से है।  वह काफी  सशक्त अभिनेता है।  किक में तो वह सलमान खान पर भी भारी पड़ गए थे।  यों ग़दर में भी सनी देओल का मुक़ाबला अमरीश पूरी जैसे अभिनेता से था।  लेकिनसनी देओल के साथ उनके ढाई किलों वाले हाथ का एक्शन था। उत्कर्ष शर्मा के साथ ऎसी कोई खासियत जुडी हुई नहीं है। तो क्या इसके बावजूद वह खुद को ऐसा जीनियस अभिनेता साबित कर सकेंगेजो दिल की लड़ाई दिमाग से लड़ता है क्या उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा सकेगी ?

Thursday, 8 March 2018

उत्कर्ष का परिचय करवा कर अनिल शर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन

ग़दर शर्मा के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता - निर्देशक अनिल शर्मा ने ७ मार्च को अपना जन्मदिन मनाया।  आज वह ६३ साल  हो गए।  इस मौके को ज़्यादा बढ़िया सेलिब्रेट करने के लिए अनिल  शर्मा ने आज ही के दिन अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा का परिचय मौजूद मीडिया से करवाया।  उत्कर्ष शर्मा, अपने पिता अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म जीनियस से फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  इस मौके पर फिल्म की नायिका इशिता चौहान भी मौजूद थी।  अनिल शर्मा को ६६वे जन्मदिन की बधाई देने के लिए ६१ साल के सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे थे।  उत्कर्ष ने, आगे बढ़ कर सनी देओल के पैर छुए।  सनी देओल ने  अनिल शर्मा को मिठाई खिला कर जन्मदिन की बधाई दी।  यहाँ याद दिला दें कि उत्कर्ष ने, १५ जून २००१ को एक्शन फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।  जीनियस उनकी बतौर नायक डेब्यू फिल्म है।  अनिल शर्मा और सनी देओल का बड़ा हिट साथ रहा है।  इस जोड़ी ने, पांच फ़िल्में ग़दर एक प्रेम कथा, द हीरो : लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, अपने और सिंह साहब द ग्रेट जैसी हिट फ़िल्में की हैं।  इससे पहले, अनिल शर्मा ने पापा धर्मेंद्र के साथ हुकूमत, एलान ए जंग, फ़रिश्ते, तहलका, पुलिस वाला गुंडा, आदि फ़िल्में बनाई हैं।  देओलों के साथ बनाई गई अनिल शर्मा की  तमाम फ़िल्में सुपरहिट रही हैं।  
दर्शकों की धड़कन बढ़ा देगा प्रभुदेवा का मरक्यूरी ट्रेलर - क्लिक करें