Showing posts with label Clash of Titans. Show all posts
Showing posts with label Clash of Titans. Show all posts

Friday 5 April 2019

इंशाअल्लाह ! Salman Khan नहीं टकराएगा सूर्यवंशी Akshay Kumar !!


सलमान खान (Salman Khan) की दबंगई की कोई इंतहा नहीं।

कुछ  समय पहले ही, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहली फिल्म सूर्यवंशी (Survanshi) की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान हुआ था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद  २०२० पर रिलीज़ करने का ऐलान किया।

सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) ईद वीकेंड के हीरो हैं। इसलिए, सूर्यवंशी (Suryavanshi) की ईद २०२० की रिलीज़ पर सभी चौंके थे। लेकिन, उस समय तक सलमान खान (Salman Khan) की कोई भी फिल्म ऐसी नज़र नहीं आ रही थी, जो ईद २०२० को रिलीज़ होती। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) के बनाये जाने की चर्चा ही शुरू हुई थी।


लेकिन, एक दिन, भंसाली प्रोडक्शन से इंशाअल्लाह (Inshaallah) सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बनाये जाने का ऐलान किया गया । रिलीज़ की तारीख़ ईद २०२० तय कर दी। यानि सूर्यवंशी (Suryavanshi) और इंशाल्लाह (Inshaallah) का टकराव। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का टकराव !

आम तौर पर एक ही तारीख़ को रिलीज़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के टकराव में हारे सलमान खान (Salman Khan) ही थे। उस समय यह कहा गया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों से टक्कर में नुकसान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का ही हुआ है। मगर, वह मौके ईद के नहीं थे।


इसलिए, शायद सभी आगा-पीछा देख समझ कर सूर्यवंशी को ईद २०२० पर रिलीज़ न किये जाने का फैसला लिया गया है। निश्चित ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से टकराना नहीं चाहते होंगे। 

क्योंकि, कम से कम, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), २०१५ के उस टकराव को नहीं भूले होंगे, जब उनकी निर्देशित शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म दिलवाले (Dilwale), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) से टकराई थी और बुरी तरह से ध्वस्त हुई थी।